शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
बॉलीवुड सितारों ने की कार्यक्रम में शिरकत महिलाओं को नई उड़ान दे रहा है ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक 2019’महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रहा है ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक 2019’राजधानी दिल्ली में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक 2019 का दिल्ली ऑडिशन होटल हॉलीडे इन, एरोसिटी दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व अभिनेत्री ने जूरी मेम्बर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता राज शर्मा, अभिलाषा जाखड, संतोष शुक्ला, अजय नागरथ आदि मौजूद रहे।इंटरनेशनल इंडिया एशिया पैसिफिक पेजेंट के ओनर श्री राघव ने कहा, ‘इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
हर वर्ष हम यह प्रतियोगिता विवाहित और अविवाहित महिलाओं की पहचान बनाने के लिए आयोजित करते है, जिसमें महिलाओं के सौंदर्य, प्रतिभा, बुद्धिमत्ता, करुणा और संस्कृति का अनुकरण किया जाता है। साथ ही उनके सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें सशक्त बनाते हैं।मिस एंड मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक कार्यक्रम मुंबई में प्रेस्टिजा इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित किया जाता हैं, जिसके ओनर श्री राकेश जैन व जय शाह हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मिस एंड मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक, ‘नारी शक्ति’ केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट, वित्त, विमानन, खुदरा और अन्य लाइफस्टाइल डोमेन के रूप में भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अवसर प्रदान करता है। महिला स्मार्ट, बहादुर हैं व सबसे खास होती हैं, जो अपने परिवार, समाज और देश के लिए अच्छा करना चाहती हैं। इसलिए हम उन्हें लाइफटाइम के लिए एक ऐसा प्लेटफॉम देते है जहां उनको अपने सपने देखने की अनुमति होती है साथ ही उन सपनों को वास्तविकताओं में बदलने में हम उनकी मदद भी करते है।जुरी सदस्यों ने कहा, ‘मिस और मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक ‘एशिया पैसिफिक क्षेत्र में आयोजित सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है।इस प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों के प्रतियोगियों को जूरी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया और दोनों श्रेणियों में अलग-अलग विजेता चुने गये। मिस एंड मिसेज के साथ कुछ उप शीर्षक भी दिए गये। शहर के ऑडिशन के बाद, 30 प्रतियोगी ग्रैंड फिनाले के लिए बाली जाएंगे, जहां सभी प्रतियोगियों ने विभिन्न पहलुओं में जोरदार प्रशिक्षण करेंगे। ग्रूमिंग सत्र पूजा बिमराह की देखरेख में आयोजित हुआ, जोकि फैशन इंडिया एडवोकेट अकादमी की संस्थापक है। ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतियोगियों ने तीनों राउंड में एक दूसरे के खिलाफ क्राउन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे