शहज़ाद अहमद
“मखमली प्यार…. तेरा ये खुमार…. दीवाना मुझको बनाए….” ये खूबसूरत लाइन है उस गाने की जिसे मखमली आवाज़ मेंगाया है सिंगर शैल ने, ये गीत पूरी तरह कनाडा की वादियों मेंफिल्माया गया है और इस गीत की ख़ूबसूरती है इसकेबोल, मधुर संगीत और उसपर मखमली आवाज़। हम बात कररहे है सिंगर शैल के नए गीत की जिसकी म्यूजिक वीडियो कानाम है “मखमली प्यार”।शैल का कहना है की मुझेमेलोडियस सॉन्गस पसंद है जो आपकी रूह को सुकून देऔर जिसे सुनकर आपको वो याद आ जाए जो आपके दिलके सबसे करीब है। यह एक ऐसा गीत है जिसे एक बारसुनकर ही आपको इससे प्यार हो जाएगा, इस गीत कोआप तक पहुँचाने में मेरी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है।इस गीत में उनके साथ नज़र आएँगी समीक्षा जिन्होंने तमिल, तेलगु, पंजाबी और हिंदी में लगभग बीस फिल्मों में कामकिया है, उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म है परनाम जिसमेंउनके साथ थे राजीव खंडेलवाल, साथ ही समीक्षा ने कईटीवी सीरियल्स, विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम में काम किया है। समीक्षा ने कहा की शैल के साथ काम करना मेरे लिए एकबहुत बड़ी बात है क्योंकि उनके एक्सप्रेशन और उनके गीतकी कहानी मुझे पसंद आती है, उनकी म्यूजिक एल्बम मेंचाहे वो सोनिये हीरिये हो, जान वे, ज़िन्दगी, अर्ज़ी, कोकाकोका या फिर ओनली यू हो उनके हर गीत में एक अलग साआकर्षण होता है जो म्यूजिक लवर्स को बांधे रखता है म्यूजिक वीडियो में संगीत है विद्युत गोस्वामी का, गीतकार हैविमल कश्यप और इसका निर्देशन किया है अमरजीत सिंहऔर सावंत घोष ने।