बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने चिर परिचित अंदाज़ में फनी तस्वीर सोशल मीडिया पे शेयर की

शहज़ाद अहमद 

लोगों ने इस कोरोना वायरस के खतरे से अपने आपको एकांत में बंद कर लिया है और सेलिब्रिटी, राजनेताओं से लेकर तमाम हस्तियां लोगों को घर पर अकेले में वक्त बिताने की सलाह दे रहे हैं।कोरोना के खतरे के बीच रणवीर सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक फनी पोस्ट शेयर कि है। इस तस्वीर में रणवीर बड़े बालों और खतरनाक आंखों के साथ नजर आ रहे हैं। रणवीर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, जब आप क्वारेंटीन से बाहर आते हैं।

https://www.instagram.com/p/B-DTjyZhRSC/?igshid=1ubrnnuzgk2gp

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोग अपने-अपने तरीके से घर पर अकेले रहकर टाइमपास कर रहे हैं।वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर पर बैठकर काफी बोर हो चुके हैं लेकिन अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए घर पर ही समय बिता रहे हैं। रणवीर का ये पोस्ट भी ऐसे लोगों के लिए काफी रिलेटेबल है जो घर पर बहुत घंटों तक टिककर बैठना पसंद नहीं करते हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #indiafightscorona #bollywood #ranveersingh #instagram #covid_19

Related posts