बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने बदला अपना लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

@shahzadahmed

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेताओं में से एक हैं

फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं

इस बार वह अपने नए मेकओवर की वजह से चर्चा में हैं।अभिषेक बच्चन ने अपने मेकओवर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरों का कोलाज साझा किया है। उनका यह कोलाज ब्लैक एंड व्हाइट है। तस्वीर में अभिषेक बच्चन का पुराना और नया लुक में दिखाई दे रहे हैं। जिसमें उनके बाल और दाढ़ी एकदम बदले हुई नजर आ रही हैं। 

https://www.instagram.com/p/CEjKnaKpjfK/?igshid=fw1jt6p3sb6d

इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पहले और बाद में… काम पर वापसी’। उनके पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं उनके नए मेकओवर की तस्वीर को फैंस सहित कई फिल्मी सितारे भी खूब पसंद कर रहे हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #abhishekbachchan #look #photo #bollywood #actor  #bollywoodupdate

Related posts