शहज़ाद अहमद
जाने-माने बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो फिल्मों में लीड रोल ना करने के बावजूद हिट हो जाते हैं
गंभीर किरदार से लेकर कॉमेडी तक, अन्नू हर रोल को शिद्दत से निभाते हैं । फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन अन्नू कपूर का किरदार दमदार होता है। फिल्मों से इतर टीवी शो की बात करें तो जिस शो को वो होस्ट करते हैं वो अरसे तक याद किया जाता है। अन्नू कपूर 20 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं ।अन्नू कपूर का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था और उनकी मां बंगाली थीं। अन्नू कपूर के पिता पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे। जो शहर-शहर जाकर गली-नुक्कड़ पर परफॉर्म करते थे। इसी वजह से अन्नू के परिवार को नौटंकीवाला भी कहा जाता था। अन्नू कपूर की मां क्लासिकल डांसर थीं। अन्नू घर में आर्थिक तंगी होने के कारण अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाए। उनकी मां 40 रुपए की सैलरी पर एक स्कूल में पढ़ाती थीं।अन्नू आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन पढ़ाई पूरी ना हो पाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए चाय का स्टॉल लगाया। जब ये काम नहीं चला तो चूरन के नोट बेचा करते थे। इतना ही नहीं अन्नू लॉटरी टिकट भी बेचते थे। पढ़ाई के बाद अन्नू कपूर ने अपने पिता की कंपनी जॉयन कर ली। साथ ही दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। एक थिएटर में प्ले के दौरान अन्नू कपूर ने 23 साल की उम्र में 70 साल के बुड्ढे का रोल निभाया था।
Tags #annukapoor #happybirthday #bollywoodnews