बी आर चोपड़ा निर्देशक महाभारत के राइट्स कलर्स चैनल ने खरीदे

@shahzadahmed

डीडी भारती पर अपार सफलता प्राप्त करने के बाद यह शो अब जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक कलर्स पर भी प्रसारित होने जा रहा है

चैनल से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, महाभारत धारावाहिक को प्रसारित करने के अधिकार कलर्स चैनल ने खरीद लिए है। इस शो को सोमवार चार मई से हर रोज शाम सात बजे से नौ बजे तक प्राइम टाइम स्लॉट में प्रसारित किया जाएगा। रामायण और महाभारत सीरियल्स के जितना हिट टीवी का कोई दूसरा सीरियल कभी नहीं हुआ है।ये दोनों ही शो जनता को खूब भा रहे हैं।जहां रामायण टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं महाभारत भी पीछे नहीं है।रामायण की तरह इस शो की भी दर्शकों के बीच खूब डिमांड है। ऐसे में बी आर चोपड़ा की महाभारत को अब कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा।इसे 4 मई से शुरू होना है और शाम का समय इस सीरियल को दिया गया है।जनता को गुजरे जमाने के शो के जरिए पुराने दिनों की यादें ताजा करने का मौका मिल रहा है और इसलिए सभी इससे खुश हैं।इसके साथ ही महाभारत से सदियों से हम सभी सीख लेते आ रहे हैं और अब इतने सालों बाद इस सीरियल के जरिए आज की नौजवान पीढ़ी को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है। ऐसे में हर कोई लॉकडाउन के बीच ये पुराने धारावाहिक देख खुश है।

Getmovieinfo.com

Tags  #colorstv #mahabharat #entertainment

Related posts