बर्थडे हमेशा ही खास होते हैं और हम सब अलग-अलग तरीकों से इसे और भी खास बनाने का इंतजार करते हैं। एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में बेनी की भूमिका निभा रहे बेहद टैलेंटेड एक्टर विश्वनाथ चटर्जी के पास इसे मनाने का अपना ही तरीका है। उन्हें लगता है कि बर्थडेज जिंदगी का आभार व्यक्त करने के लिये होते हैं और साथ ही यह हर बीतते साल के साथ खुद को बेहतर बनाने के संकल्प का दिन होता है। अपने बर्थडे प्लान के बारे में विश्वनाथ चटर्जी ऊर्फ बेनी कहते हैं, ‘‘मेरे लिये, सेलिब्रेशन का मतलब होता है, अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना। मैं कितना व्यस्त रहूं उससे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपने परिवार के लिये वक्त निकाल ही लेता हूं और उनके साथ केक काटने की परंपरा निभाता हूं। वही तो मेरी खुशियां और मेरी ताकत हैं। इस साल मैंने अपने बर्थडे के लिये ऐसा कुछ बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। परिवार और दोस्तों के साथ एक छोटे से सेलिब्रेशन के साथ यह एक आम वर्किंग डे की तरह ही होगा। एक एक्टर कभी भी ऑफ-ड्यूटी नहीं होता (खिलखिलाते हुए), इसलिये मैं अपना ज्यादातर वक्त शूटिंग करते हुए बिताने वाला हूं। आखिर में, दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ मेरी एक वर्चुअल पार्टी भी होगी।‘‘
getmovieinfo