कलाकार डेनिम फैशन के सदाबहार आकर्षण को हमेशा से पसंद करते आये हैं। डेनिम अपनी सहज स्टाइल और तरह-तरह से उपयोग करने की अपनी खासियत के कारण दुनियाभर के वार्डरोब्स में आसानी से मिलता है। डेनिम एक ऐसी जीवनशैली को दर्शाता है, जो आरामदायक और खूबसूरत है। एण्डटीवी के कलाकारों ने भी अपना स्टाइल दिखाने के लिये डेनिम को भरोसेमंद माना है। इन कलाकारों में शामिल हैं राहुल जेठवा (अवध बिहारी वाजपेयी, ‘अटल‘), गजल सूद (कैट, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं‘)। एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ में अवध बिहारी वाजपेयी बने राहुल जेठवा ने कहा, ‘‘रोजाना की जिन्दगी के लिये डेनिम मेरी पहली पसंद है, क्योंकि इससे स्टाइल और आराम, दोनों मिलते हैं। चाहे डिस्ट्रेस्ड जीन्स का रग्ड लुक हो या डेनिम जैकेट की क्लासिक शान, या ब्लैक डेनिम की सम्मोहक खूबसूरती, डेनिम अपना स्टाइल दिखाने के लिये अनेक विकल्प देता है। कई तरह के रंगों और छटाओं में इसकी विविधता आपको आसानी से एक से दूसरे अवसर के लिये तैयार कर सकती है। इस तरह यह आपके वार्डरोब का एक जरूरी और बेहतरीन हिस्सा बन जाता है।’’
इसी तरह, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की उत्साही कैट, यानि गजल सूद ने डेनिम को सेट पर अपना भरोसेमंद साथी बताया। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा, ‘‘परफेक्ट आराम और स्टाइल के लिये डेनिम मेरा भरोसा है। अपनी खूबसूरती और रखरखाव करने में आसानी की बदौलत यह मेरी वार्डरोब का एक जरूरी हिस्सा है। चाहे मुझे कैट की बेफिक्री दिखानी हो या अपनी दिखावट को ज्यादा सौम्य बनाना हो, डेनिम पूरा काम करता है। इसका सदाबहार आकर्षण और अनुकूलता इसे निवेश के लिये सही बनाती है। डेनिम सुनिश्चित करता है कि मैं आसानी से हर मौके लिये तैयार रहूं। मैं आपको एक दिलचस्प बात बताती हूँ- मैं कभी अपना पुराना डेनिम फेंकती नहीं हूँ। मैं उसे रिसाइकल करके हैण्डबैग्स और पाउच बनाती हूँ। वह टिकाऊ होते हैं और अच्छे दिखते हैं।’’ कुछ ऐसी ही भावनाएं जाहिर करते हुए, एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी, ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने डेनिम के सदाबहार आकर्षण की तारीफ में कहा, ‘‘डेनिम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आसानी से किसी भी इंसान के स्टाइल को संपूर्ण कर देता है। जीन्स के आराम देने वाले फिट से लेकर डेनिम ड्रेस से मिलने वाली सहजता तक, डेनिम हर मौके के लिये कई विकल्प देता है। इसका टिकाऊपन और रख-रखाव में आसानी उसे रोजाना पहनने के लिये एक व्यावहारिक और भरोसेमंद विकल्प बनाती है। इसके अलावा, दिन और रात, दोनों समय फबने के कारण तरह-तरह के इवेंट्स की तैयारी आसानी से हो जाती है। फिर चाहे दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग पर जाना हो या फाॅर्मल डिनर पर।’’