प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार’ की डेट हुई रिलीज

@shahzadahmed

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म सालार की रिलीज डेट अब सामने आ चुकी है

आपको बता दें, ये फिल्म 14 अप्रैल 2022  को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी

मुहूर्त की फोटोज शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा था, ‘एक और जर्नी की शुरुआत करते हुए सालार की हुई शुरुआत.’ फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।जहां प्रभास के सभी फैंस चाहते हैं कि ये फिल्म उनकी सारी पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दे।

https://www.instagram.com/p/CL1OW9jJAu9/?igshid=rerc5hogpxlc

इससे पहले फिल्म से प्रभास का लुक सामने आया था।प्रभास के लुक की फोटो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा था, ‘एक्शन फिल्म सलार. द मोस्ट वॉयलेंट मेन, जिसे वन मैन कहा जाता है। द मोस्ट वॉयलेंट। सिनेमा के लिए प्यार, भाषा की बंदिशें तोड़कर आपके लिए प्रस्तुत है भारतीय फिल्म.’ फिल्म में प्रभास खूब एक्शन करते नजर आएंगे।

Getmovieinfo.com

#salaar #releasedate #14april2022 #parbhas #film #movie #southsuperstar

Related posts