दिल्ली में हो रहे हैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीज़न 9 के ऑडिशन, 20 और 21 अगस्त 2022 को

पिछले तीस वर्षों से ज़ी टीवी ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। इस साल डीआईडी लिटिल मास्टर्स और डीआईडी सुपर मॉम्स में टैलेंटेड यंग बच्चों और सुपर मॉम्स को अपना डांसिंग टैलेंट दिखाने का एक बड़ा मौका देने के बाद अब ज़ी टीवी एक बार फिर सिंगिंग के बेमिसाल नन्हें उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का एक और शानदार मौका दे रहा है! पिछले आठ सीजन्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब ज़ी टीवी अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का 9वां सीज़न लॉन्च करने जा रहा है।

अगले लिटिल चैंप्स की राष्ट्रव्यापी खोज के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशंस होने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 20 और 21 अगस्त को दिल्ली में हो रही है। असल में ऑनलाइन ऑडिशन पहले ही शुरू हो चुके हैं और इसमें रजिस्टर करने के लिए आपको सिर्फ 9137857912 या 9137857830 पर अपना एक वीडियो व्हॉट्सएप करना है, जिसके साथ आपको अपने नाम, शहर और उम्र का विवरण भी देना होगा।

सभी नन्हें उभरते गायकों के लिए एक और बढ़िया खबर यह है कि शंकर महादेवन, जो सारेगामापा फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, इस सीजन के पहले जज के रूप में चुने गए हैं। इस सिंगर एवं कंपोज़र ने इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो के दूसरे कई संस्करणों को जज किया है, लेकिन यह पहली बार है जब वे सारेगामापा लिटिल चैंप्स के जज बनेंगे और इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। वे देशभर से आए यंग सिंगर्स का मार्गदर्शन करेंगे और उनका हुनर संवारेंगे ताकि वो संगीत की दुनिया में अपना नाम बना सकें।

शंकर महादेवन बताते हैं, ‘‘मैं इस मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। यह पहली बार है जब मैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स को जज करूंगा और मुझे वाकई इसका इंतजार है। मैं इन नन्हें बच्चों को कल के सितारे बनने के लिए तैयार करूंगा। इन वर्षों में मैंने देखा है कि किस तरह यह शो बहुत-से यंग टैलेंट के लिए लॉन्च प्लेटफॉर्म रहा है। मैं सचमुच यह सोचता हूं कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका देना वाकई बहुत जरूरी है। छोटी उम्र से शुरुआत करने से वाकई इन बच्चों को जल्दी सीखने, आगे बढ़ने और म्यूज़िक इंडस्ट्री में जल्द से जल्द अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। बतौर म्यूज़िक कंपोज़र हमें हमेशा नए टैलेंट और नई आवाजों की तलाश होती है और छिपे हुए हीरे ढूंढने के लिए यह वाकई सबसे अच्छी जगह है। सारेगामापा लिटिल चैंप्स उभरते हुए टैलेंट के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म्स में से एक है और इसमें मुझे कुछ मनमोहक एक्ट्स देखने का बेसब्री से इंतजार है।”

जहां दिल्ली में ऑडिशंस की शुरुआत हो रही है, वहीं आने वाले हफ्तों में ज़ी टीवी मुंबई, बेंगलुरु, और नागपुर जैसे शहरों में ऑफलाइन ऑडिशंस आयोजित करेगा। तो यदि आपको लगता है कि गाना आपकी लगन है और आप दुनिया को अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप ऑडिशन के लिए अपने नज़दीकी शहर पहुंचे और इस भव्य रियलिटी शो का हिस्सा बनें!

getinf.dreamhosters.com

Related posts