@shahzadahmed
तारक मेहता का उल्टा चष्मा में जेठालाल और गोकुलधामवासियों का भांडा भोगीलाल के सामने फुट चूका है
भोगीलाल को पता चल चूका है कि यह जमीन बेचने की डील नहीं बल्कि उन्हें फसाया जा रहा था
दरअसल भोगीलाल को फ़साने का प्लान सही दिशा में ही चल रहा था और भोगीलाल गोकुलधामवासियों के फैलाये हुए जाल में लगभग फंस ही चुके थे। सुंदरलाल उन्हें जमीन बेचने का झांसा देकर उनसे जेठालाल के पैसे निकलवाने की कोशिश में थे ही लेकिन अंतिम क्षण में बाघा के अचानक आ जाने से सब किये कराये पर पानी फ़ैल जाता है और भोगीलाल के सामने गोकुलधामवासियों का प्लान खुल जाता है।
भोगीलाल तुरंत सतर्क होकर अपने साथियों को लेकर जेठालाल के घर से भागने की कोशिश करते है।जेठालाल और सभी सोसाइटी के सदस्य भोगीलाल का पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश करते है और इसी के साथ सोसाइटी कंपाउंड में भगदड़ मचती है।
जेठालाल, सुंदरलाल और गोकुलधामवासियों का प्लान अब पूरी तरह चौपट हो चूका है।
क्या करेंगे गोकुलधामवासी? क्या वे भोगीलाल को पकड़ पाएंगे?
क्या वह पैसे देने के लिए राज़ी हो जायेगा?
क्या जेठालाल को भोगीलाल से पैसे मिलेंगे?
जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।
#sabtv #show #taarakmehtakaooltahchashmah
#entertainment