टीवी कलाकारों ने अपने भाई/बहन के साथ करीबी रिश्ते और राखी के खास उत्सव पर बात की!

वे हमारे मौलिक साथी के रूप में शुरुआत करते हैं और पक्के विश्वासपात्र तथा निर्णायक सुरक्षा करने वालों की भूमिका में आ जाते हैं। इस तरह से भाई-बहनों की भूमिका अलग तरह की और खास होती है। भाई-बहन के बीच जो अटूट रिश्ता होता है, उसे हर साल रक्षा बंधन में मनाया जाता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिये, एक्टर्स अपने भाई/बहन के साथ अपने करीबी रिश्ते की कहानियाँ रोमांचक तरीके बता रहे हैं, जो इस साल के जश्न की योजना के लिये हैं। यह कलाकार हैं दूसरी माँ के आयुध भानुशाली (कृष्णा) और नेहा जोशी (यशोदा), गीतांजली मिश्रा (हप्पू की उलटन पलटन की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव (भाबीजी घर पर हैं कि अनीता भाबी)। ‘दूसरी माँ’ की यशोदा, ऊर्फ नेहा जोशी ने बताया, ‘‘हर साल मेरा भाई और मैं बड़े ही रोमांच और उत्सुकता से यह त्यौहार मनाते हैं। मैं रोजाना अपने बड़े भाई के लंबे जीवन की प्रार्थना करती हूँ और इस खास दिन पर सुनिष्चित करती हूँ कि उसे पता चले मैं उससे कितना प्यार करती हूँ। हमारी परंपरा के अनुसार, मैं उसके बैठने के लिये फर्श पर एक वर्गाकार आकृति बनाती हूँ, उसके माथे पर तिलक लगाती हूँ, आरती करती हूँ और फिर हम मिलकर अपनी मनपसंद मिठाइयों का आनंद लेते हैं। सबसे अच्छा लगता है पूजा के बाद एक-दूसरे को तोहफे देना। इस साल मैं ‘‘दूसरी माँ’’ के लिये जयपुर में शूटिंग कर रही हूँ, इसलिये रक्षाबंधन पर प्रत्यक्ष रूप से उससे नहीं मिल सकूंगी। लेकिन मैंने उसे कुरियर से एक खूबसूरत राखी भेजी है और उससे एक बार फिर बेहतरीन तोहफा पाने की उम्मीद में हूँ (हँसती हैं)। उम्र में अंतर के बावजूद हमारा रिश्ता स्नेह और मित्रता वाला है। हम अक्सर वह बातें याद करके हँसते हैं कि जब मैं जन्मी थी, तब उसे खेलने के लिये एक भाई चाहिये था और अब मैं उसके लिये वैसा ही भाई बन गई हूँ। उससे लगातार मिलने वाला समर्थन मेरे लिये एक दुनिया के बराबर मायने रखता है और उससे मिलने वाले प्रोत्साहन के लिये मैं हमेशा आभारी हूँ।’’

‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश, यानि गीतांजली मिश्रा ने बताया, ‘‘हर रक्षा बंधन पर मेरा प्यारा कज़िन राजकुमार मेरे घर आता है और मैं उसकी कलाई पर एक खास धागा बाँधती हूँ। वह बड़े भाई जैसा है, जिससे मैं हमेशा सलाह ले सकती हूँ और अपनी भावनाएँ प्रकट कर सकती हूँ। मेरी जिन्दगी में उसकी मौजूदगी मुझे कृतज्ञता से भर देती है। इस साल मैं उत्सुकता से उसके आने का इंतजार कर रही हूँ। मैं उसकी चहेती मिठाई, यानि सूजी की खीर से भरी कटोरी से उसका स्वागत करने को लेकर बहुत रोमांचित हूँ। स्क्रैच से यह खीर बनाना एक परंपरा जैसा हो गया है और बदले में वह मुझे कई सारी चाॅकलेट्स देता है, क्योंकि मुझे चाॅकलेट बहुत पसंद हैं। हम दोनों को मिठाइयाँ पसंद हैं, जिससे हमारी परंपरा ज्यादा खुशनुमा हो जाती है। इतना ही नहीं – अपना प्यार जताने के लिये वह मुझे खूबसूरत साड़ियाँ और कुर्तियाँ देकर भी आश्चर्य में डाल देता है। मैं यह देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूँ कि इस बार उसने मेरे लिये क्या पसंद किया है। वह सोच-समझकर जो भी कोशिश करता है, वह मेरा दिल छू लेती है। मेरी प्रार्थना है कि हमारा रिश्ता खुशियों, समझ और असीमित प्यार से भरा रहे।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमारे परिवार में यह त्यौहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। घर में राखी उत्सव का हमारा मतलब होता है बेहद स्वादिष्ट पकवानों का मिश्रण, मुँह में पानी लाने वाले स्टार्टर्स से लेकर मेरी माँ के हाथ की सबसे आनंदित करने वाली मिठाइयों तक। इस साल मेरे व्यस्त कार्यक्रम और मेरे भाई के ट्रैवल प्लान्स के चलते हम आॅनलाइन त्यौहार मनाएंगे। मैं एक छोटे से उपहार के साथ उसे अपनी पसंद की राखी भेज चुकी हूँ। मुझे यकीन है कि यह उसे पसंद आएगा। वह हमेशा से फिक्र और बहुत सुरक्षा करने वाला रहा है और हाँ, कभी-कभी वह बाॅस जैसा व्यवहार करने की कोशिश में रहता है (हँसती हैं)। उसने हर काम में मुझे हमेशा सहयोग दिया है। मुझे दुख है कि इस बार वह यहाँ नहीं होगा, लेकिन हमारा रिश्ता मजबूत है और भौतिक मौजूदगी उसे तय नहीं करती है। अगली बार मिलने पर हम पूरा मजा करेंगे! मैं सभी को एक खुशहाल रक्षा बंधन की शुभकामना देती हूँ।’’ ‘दूसरी माँ’ के कृष्णा, ऊर्फ आयुध भानुशाली ने बताया, ‘‘मेरी बहन स्मृति मेरे लिये पूरी दुनिया है और उसके लिये मेरा प्यार असीमित है। वह मुझसे बड़ी है, कभी-कभी मजाक करने पर मुझे डाँटती है, लेकिन मस्ती के मूड में होने पर मेरा साथ भी देती है। हर साल की तरह इस दिन हम परिवार के साथ त्यौहार मनाएंगे। मैंने एक खास तोहफा चुना है और यकीन है कि उसे वह पसंद आएगा। हमारी माँ हमें हर वक्त पसंद आने वाले पकवानों में से कुछ बनाएंगी। मेरी बहन हर रक्षा बंधन पर अनोखी राखियों से मुझे आश्चर्य में डाल देती है, जिन्हें मैं गर्व से अपने सारे दोस्तों को दिखाता हूँ। मैं इस बार की राखी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूँ।’’

Getmovieinfo.com

Related posts