घुटने की बड़ी चोट के बावजूद अध्विक महाजन ने जारी रखी ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ की शूटिंग

@shahzadahmed

ज़ी टीवी ने हाल ही में अमृतसर के प्राकृतिक नज़ारों के बीच विपरीत स्वभाव के दो लोगों की लव स्टोरी ‘तेरी मेरी इक्क जिन्दड़ी‘ को लॉन्च किया

इस शो में टेलीविजन एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू, माही का किरदार निभा रही हैं, और उनके अपोजि़ट पॉपुलर टेलीविजन एक्टर अध्विक महाजन, जोगी के रोल में नजर आ रहे हैं

इस शो में माही और जोगी की प्रेम कहानी दिखाई जा रही है, जिनके व्यक्तित्व और जिंदगी के प्रति नजरिया एक दूसरे-से बिल्कुल जुदा हैं, लेकिन फिर भी वो प्यार के एक ही रास्ते पर चल पड़ते हैं। जहां इस शो को सभी दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं इसके एक्टर्स भी अपने किरदारों को बखूबी निभाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जहां अमनदीप ने अपने पहले लीड रोल में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, वहीं अध्विक भी अपने किरदार में खरे उतरने के लिए सभी हदों से बाहर जाकर प्रयास कर रहे हैं, चाहे उन्हें बड़ी चोट ही क्यों ना लगी हो!

जी हां, हाल ही में एक आउटडोर सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए अध्विक के घुटनों में बुरी तरह चोट लग गई थी और उन्हें तुरंत सेट से अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि इस चोट के बावजूद अपने रोल के प्रति इस एक्टर का समर्पण कम नहीं हुआ। चूंकि पूरे कलाकार एक खास सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए इस एक्टर ने अस्पताल से लौटकर तुरंत अपनी शूटिंग शुरू कर दी। हालांकि उनसे कहा गया कि वो छुट्टी लेकर थोड़ा आराम कर लें लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

इस बारे में बताते हुए अध्विक कहते हैं, ‘‘हम जेल के सेटअप में एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जहां मेरे किरदार को जेल की कोठरी में बेहोश पड़े नजर आना था और जोगी का दोस्त उसे देखने के लिए दौड़ता है। लेकिन हुआ यूं कि सीन के मुताबिक वो (अध्विक के को-एक्टर) बहुत तेजी से आए और जरा जोर से कोठरी के गेट को धक्का लगा दिया। इससे टेक के दौरान कई टन वजनी गेट अचानक टूटकर मेरे ऊपर गिर पड़ा। मैंने अपने चेहरे और शरीर पर कोई भी बड़ी चोट लगने से तो खुद को बचा लिया, लेकिन घुटनों के पास मेरी मांसपेशियों में चोट लग गई। शो के बाकी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने तुरंत मुझे मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई और मुझसे छुट्टी लेने को भी कहा। हालांकि मैं इस सीक्वेंस को पूरा करना चाहता था, क्योंकि यह हम सभी के लिए बहुत जरूरी था। शुरुआत में तो यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैं मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ले चुका हूं और पिछले 15 साल से फिटनेस में सक्रिय हूं। हालांकि मैंने पेन किलर्स लीं, लेकिन मेरे शरीर ने मेरी चोट से तालमेल बना लिया था और ऐसे में दोबारा शूटिंग शुरू करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। इस तरह की चीजें होती रहती हैं और हमें बस इससे बाहर निकलकर आगे बढ़ना होता है।‘‘

Getmovieinfo.com

#zeetv #tvshow #terimeriikkjindri
#adhvilmahajan

Related posts