कानपुर के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हैं एण्डटीवी के शोज-भाबी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन-के हाई वोल्टेज फैन

@getmovieinfo
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें एण्डटीवी के शोज ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ देखना बहुत अच्छा लगता है। वह इन दोनों ही शोज का भरपूर आनंद उठाते हैं। इन दोनों शोज की कहानी और बोली में जबर्दस्त कनपुरिया अंदाज को दिखाया गया है। राजू मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं, और इसलिये इन दोनों शोज के ‘हाई वोल्टेज फैन’ हैं।

इन दोनों पसंदीदा शोज के बारे अपने विचार रखते हुये राजू श्रीवास्तव ने कहा,  ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं मैं कानपुर से हूं। मेरा परिवार और मैं एण्डटीवी पर ‘भाबी जी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ को देखने का पूरा आनंद लेते हैं। दोनों ही शोज में एक अपनापन है और धांसू कनपुरिया जुमले हैं जो सभी को हंसाते हैं। हमने अभी तक इनका एक भी एपिसोड मिस नहीं किया है। मैं हप्पू सिंह और उनके परिवार से विशेष रूप से प्यार करता हूं, उनकी लगातार चलने वाली नोंक-झोंक और ठेठ कनपुरिया शब्द जैसे-न्योछावर कर दो, अरे दादा, गुर्दे छील देंगे, घुइयां के खेत में, कंटाप, नींबू निचोड़ देंगे, भौकाल, चिरांद, मेरे बेहद पसंदीदा हैं। सभी किरदारों का चिकई करने का अंदाज निराला है। मैं तो कहता हूँ, अगर आप यूपी या दिल्ली के निवासी हैं, आप बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि ये शोज अब डेन केबल के सभी पे पैक्स में उपलब्ध हैं। दोनों शोज के नए एपिसोड्स देख कर आप सभी हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएंगे।“

राजू जी की बात का जवाब देते हुये, एण्ड टीवी के शो ‘हप्पू की उलटन-पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, ‘‘आपके असीम प्यार और प्रोत्साहन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद राजू जी। हम आपके बहुत आभारी हैं और हमारे अपने कानपुर के, और भारत के इतने बड़े और मशहूर हास्य अभिनेता से प्रशंसा पाकर हमें खुशी हो रही है। अब इस खुशी के साथ, हम एक और खुशी भी जोड़ देते हैं। यूपी और दिल्ली के हमारे दर्शकों को यह जानकर खुशी होगी कि एण्ड टीवी के उनके सभी पसंदीदा शोज अब डेन केबल के सभी पे चैनल पैक्स में उपलब्ध हैं। तो खूब हंसते रहिए और एण्ड टीवी के शोज को अपने पूरे परिवार के साथ रोज मजे से देखते रहिए।“

Getmovieinfo.com

Related posts