एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया कि वो अपने देश से कितना प्यार और गर्व करते हैं

26 जनवरी 2023 को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस गौरवपूर्ण दिवस पर, एण्डटीवी के कलाकारों मोहित डागा (‘दूसरी माँ‘ के अशोक), कामना पाठक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी) ने प्रत्येक भारतीय नागरिक के अटूट साहस को सलाम किया और बताया कि उन्हें अपने देश से उन्हें कितना प्यार और अभिमान है। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ में अशोक का किरदार निभा रहे मोहित डागा ने कहा, ‘‘26 जनवरी को भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना था और मैं इस पावन मौके पर सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देता हूं। मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो सही मायने में अनेकता में एकता को परिभाषित करता है। आज वह दिन है, जब हम हमारे देश में समानता एवं एकता की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हैं। भारत माता की जय।‘‘

कामना पाठक, जोकि एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘भारत विविधता का प्रतीक है और विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों, परम्पराओं एवं पंथों की भूमि है। मैं जब स्कूल में थी, तो गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेती थी और देशभक्ति के गाने गाती थी। मुझे टेलीविजन पर रिपब्लिक डे परेड देखना अच्छा लगता था। इस मौके पर विभिन्न राज्यों की झांकियां देखकर मन खुश हो जाता था। सेना की परेड और राजघाट पर बच्चों को परफाॅर्म करता देखकर, मेरे रौंगटे खड़े हो जाते थे और मुझे बहुत गर्व महसूस होता था। आईये भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के अपने वादे को दोहरायें और उस भूमि के प्रति अपना प्यार जतायें, जिसे हम अपना घर कहते हैं। मेरी तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।‘‘ रोहिताश्व गौड़, जोकि एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस के दिन हम भारतीय संविधान की स्थापना का जश्न मनाते हैं। यह दिन हमें हमारी आजादी की लड़ाई की भी याद दिलाता है और हमें बताता है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश की सुरक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान कर दिया। मैं हमारे सभी योद्धाओं और फ्रंट वर्कर्स को उनकी अदम्य भावना, धैर्य और समर्थन के लिये सलाम करता हूं, जिसकी वजह से हम सुरक्षित हैं। मैं सभी लोगों गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देता हूं! जय हिंद!‘‘

getmovieinfo.com

Related posts