एण्डटीवी के कलाकारों ने दी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

गणेश चतुर्थी का बहु-प्रतीक्षित और रंगारंग त्योहार बस आने ही वाला है। बप्पा की मूर्ति को अपने घरों में लाना, आरती करना और स्वादिष्ट मोदक बनाना, इस त्योहार को हममें से कई के लिये उनका पसंदीदा उत्सव बनाता है। एण्डटीवी के कलाकार, जिनमें शामिल हैं- नेहा जोशी (‘दूसरी मां‘ की यशोदा), शिव्या पठानिया (‘बाल शिव‘ की देवी पार्वती), कामना पाठक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश सिंह) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी), भी अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ गणेश उत्सव मनाने के लिये बेहद उत्साहित हैं और बप्पा का स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नेहा जोशी, जोकि एण्डटीवी के आगामी शो ‘दूसरी मां‘ में यशोदा का किरदार निभा रही हैं और जिनकी हाल ही में शादी हुई है, ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में, गणेश उत्सव बेहद धूमधाम से और उत्साह के साथ मनाया जाता है। मैं मुंबई में रहती हूं और बप्पा के 11 दिन इस शहर को और भी जिंदादिल एवं रंगीन बना देते हैं। शहर में गणेश उत्सव का समय जीवंत एवं त्योहारों के उत्साह से भरपूर होता है। मैं आमतौर पर नाशिक में अपने पैतृक घर में गणेश उत्सव मनाती हूं, जहां पर हम बप्पा को घर लेकर आते हैं और हमारा पूरा परिवार मिलकर उनकी पूजा करता है। एक और वजह से मुझे गणेश उत्सव बेहद पसंद है और वह है उकड़िचे मोदक, जोकि चावल के आटे, गुड़ और नारियल से बना एक होममेड स्वीट है और हम बप्पा को इसे प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं। इस साल, मेरे लिये सेलीब्रेशन और भी खास होने वाला है, क्योंकि शादी के बाद यह हमारी पहली गणेश चतुर्थी होगी। हालांकि, मैं अपने आगामी शो ‘दूसरी मां‘ की शूटिंग में व्यस्त हूं, फिर भी मैं थोड़ा समय निकालकर पंडालों में जाने और बप्पा का दर्शन करने की कोशिश करूंगी। हालांकि, मैं हमेशा ही उनसे अपने परिवार वालों एवं दोस्तों के लिये आशीर्वाद मांगती रहती हूं, लेकिन इस साल मैं अपने नये शो के लिये भी उनसे आशीर्वाद मांगूगी। हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसके सफल लाॅन्च एवं दर्शकों के प्यार और सपोर्ट की कामना कर रहे हैं।‘‘

शिव्या पठानिया, जोकि एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में देवी पार्वती बनी हैं, ने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और इस अवसर पर मैं गणपति बप्पा के दर्शन के लिये पंडालों में जाने का बेसब्री से इंतजार करती हूं। मैं बप्पा की भक्त हूं और कुछ भी नया करने से पहले हमेशा उनका आशीर्वाद लेती हूं। आखिरकार, वह विघ्नहर्ता हैं और उनकी प्रार्थना करने से मुझे खुशी एवं सुरक्षा का अहसास होता है। हम नायगांव में बाल शिव के सेट पर इस बार गणपति लेकर आयेंगे और हम इसके लिये बेहद उत्साहित हैं। उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। यह पहली बार होगा, जब मुझे उनकी सेवा और आरती करने का मौका मिल रहा है। उनके आगमन को लेकर सेट पर माहौल पहले से ही खुशनुमा हो गया है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, सजावट की जा रही है और हम सभी यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि बप्पा के आगमन के बाद अगले कुछ दिनों तक उन्हें क्या प्रसाद चढ़ाया जाये। हम सेट पर एक पंडितजी को भी लेकर आयेंगे, जो पूजा में हमारी मदद करेंगे। मैं अपने सोशल मीडिया पर लाइव होने और अपने दोस्तों, परिवार वालों तथा प्रशंसकों के लिये वीडियोज शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, ताकि वे भी हमारे साथ गणपति के दर्शन कर सकें। मैं गणपति बप्पा से प्रार्थना करती हूं कि वे हम सभी को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें। मेरी ओर से आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाईयां।‘‘

कामना पाठक, ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने कहा, ‘‘मैं मीठे की शौकीन हूं और गणेश चतुर्थी फेस्टिवल के दौरान मैं जमकर मिठाईयां खाती हूं। घर पर बने चावल और गेहूं के मोदक को देखकर मेरे मुंह में हमेशा पानी आ जाता है और गणेश चतुर्थी के दौरान यह मेरी चीट डाइट का हिस्सा बन जाता है। गणेश चतुर्थी एक ऐसा त्योहार है, जो आपको हर समय सकारात्मक बनाये रखता है। अपने होमटाऊन इंदौर में, मैं पारंपरिक कपड़े पहनकर अपने दोस्तों के घर जाया करती थी, जो गणपति बिठाते थे और बप्पा का आशीर्वाद लेती थी। उसके बाद शाम को मेरे कजिन्स और मैं पंडाल में मस्ती करने जाते थे। इस साल मैं बप्पा का आशीर्वाद लेने और प्रार्थना करने के लिये अपने साथी कलाकारों और दोस्तों के घर जाऊंगी। मैंने कई लोगों को मेरे साथ मुंबई में पंडाल में चलने के लिये मना लिया है, क्योंकि मुझे उन विशाल मूर्तियों और उसके आस-पास की सजावट देखना बहुत अच्छा लगता है। पिछले दो साल महामारी के कारण, मैं लालबाग का राजा और अंधेरी च्या राजा के दर्शन करने नहीं जा पाई थी। लेकिन इस साल मैं वहां जाना और सभी के लिये प्रार्थना करना चाहूंगी। गणपति बप्पा मोरया।‘‘

रोहिताश्व गौड़, जोकि एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘मेरे परिवार में गणेश चतुर्थी हम सभी का सबसे पसंदीदा त्योहार है। और हम हर साल इसे बेहद धूमधाम से मनाते हैं। इस जश्न की शुरूआत करते हुये मेरे परिवार के साथ मिलकर मैं पूरे घर की सफाई करूंगा और उसे फूलों एवं दियों से सजाऊंगा। मेरी पत्नी बप्पा के लिये 21 मिठाईयां बनाती है, जिसे बाद में हम पड़ोसियों एवं दोस्तों को बांटते हैं। मुझे आज जो कुछ भी मिला है, वो बप्पा के आशीर्वाद का ही फल है और प्रार्थना करता हूं कि मेरा परिवार और बाकी सभी लोग खुश एवं स्वस्थ रहें। बप्पा के घर आने पर हम कभी भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ते। मेरी बेटियां, परिवार के सदस्य और मैं बारी-बारी से जागते हैं और बप्पा की सेवा करते हैं। मैंने अपने परिवार वालों और दोस्तों को निमंत्रण भेज दिया है और दो सालों के बाद एक भव्य जश्न का इंतजार कर रहा हूं।‘‘

getinf.dreamhosters.com

Related posts