एण्डटीवी के नये फैमिली ड्रामा‘दूसरी मां में नेहा जोशी और आयुध भानुशाली प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। इस शो में यशोदा (नेहा जोशी) की कहानी दिखाई गई है, जो उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और सास-ससुर के साथ रहती है। उसकी खुशहाल और शांत जिंदगी में उस समय तूफान आ जाता है, जब वह और उसके पति अनजाने में अपनी (पति की, नाजायज संतान कृष्णा (आयुध भानुशाली , को गोद ले लेते हैं। सुनील दत्त जो यशोदा के ससुर सुरेश गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं ,”उन्होंने ने कहा मैं सुरेश गुप्ता का किरदार अदा कर रहा हूं ,जो शो में अशोक का पिता है। वह एक पारंपरिक बनिया है. स्वभाव से कंजूस और धूर्त है, लेकिन निगेटिव व्यक्ति नहीं है। वह पारंपरिक और पितृसत्तात्मक है और अपने बेटों पर हमेशा वारिस पैदा करने के लिये दबाव डालता रहता है। घर और दुकान अभी भी उसके नाम पर है और इसका इस्तेमाल वह घर में शासन चलाने के लिये करता है। वह अशोक की इज्जत करता है क्योंकि अशोक कामयाब है और उसके वकील होने की वजह से शहर में लोग सुरेश को भी अहमियत देते हैं ! वह यशोदा से नाराज है क्योंकि उसने उसे पोता नहीं दिया है लेकिन वह उसे बर्दाश्त करता है क्योंकि यशोदा उसका और उसकी पत्नी का ख्याल रखती है। अशोक अपनी पत्नी को सपोर्ट करता है इसलिए सुरेश अपने कामयाब बेटे को नाखुश नहीं करना चाहता है। लेकिन वह अपने बेटे या बेटी को खुद के फायदे के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर सकता है फिर चाहे यह कितना ही नीचतापूर्ण हो। “
उन्होंने आगे कहा ”सुरेश का मेरा किरदार परदे पर निभाई गई मेरी पुरानी भूमिकाओं से बेहद अलग है। मैंने विभिन्न शोज में कई एपिसोडिक रोल्स किये हैं और मुझे लगता है कि मेरी मेहनत और समर्पण की बदौलत ही मुझे यह मौका मिल पाया है। इस शो का काॅन्सेप्ट अनूठा है और दर्शकों के लिये बिल्कुल नया है। दिलचस्प बात यह है कि नेहा जोशी और आयुध भानुशाली के साथ यह मेरा दूसरा शो है क्योंकि हम इससे पहले एक महानायक- डाॅ बी आर आम्बेडकर‘में एकसाथ काम कर चुके हैं। उस शो में मैंने एक भ्रष्ट जमींदार सेठ जी की भूमिका निभाई थी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘दूसरी मां‘ को भी उतना ही प्यार देंगे। हमने हाल ही में शूटिंग शुरू कर दी है और अपने शो का प्रसारण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो को सफल बनाने के लिये हमें अपने दर्शकों के प्यार और सहयोग की उम्मीद है।“‘‘