फिल्मों और टेलीविजन शोज में कई दमदार परफाॅर्मेंसेस के साथ, एक्टर स्वतंत्र भारत ने खुद को मनोरंजन उद्योग में एक जाने-माने चेहरे के तौर पर स्थापित किया है। वे अब एण्डटीवी के फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ‘ के कलाकारों में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें वह जोशीले शमशेरा का किरदार निभाएंगे, जोकि कृष्णा (आयुध भानुशाली) और यशोदा (नेहा जोशी) की जिन्दगी में नये-नये मोड़ लेकर आएगा। इस तरह शो को ड्रामा की नई खुराक मिलेगी और दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ेगी।
शो में शमशेरा की भूमिका में अपनी एंट्री के बारे में स्वतंत्र भारत ने बताया, ‘‘मेरा किरदार शमशेरा एक ताकतवर स्थानीय गुंडा और कबड्डी टीम का ट्रेनर है, जिसका कृष्णा से एक जुड़ाव बन जाता है, क्योंकि वे दोनों ही अनाथ हैं। अपनी माँ के निधन और पिता द्वारा छोड़ दिये जाने के बाद शमशेरा अपनी कम्युनिटी पर राज करने का गलत रास्ता चुन लेता है। कृष्णा की कहानी सुनने के बाद उसे उससे गहरा लगाव हो जाता है और यह लगाव और भी मजबूत हो जाता है, जब उसे कृष्णा की दूसरी माँ (नेहा जोशी) और बहनों के लिये उसके अटूट समर्पण का पता चलता है। शमशेरा कबड्डी की प्रैक्टिस के अपने मैदान में कृष्णा को काम देता है, और इस तरह बिना बात के आर्थिक मदद लेने से इनकार करने वाले कृष्णा को अपने परिवार के लिये पैसा कमाने का मौका मिलता है। शमशेरा मजबूती से य शोदा और कृष्णा की आजीविका में सहयोग देगा और हर परिस्थिति में उनका साथ देगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘शमशेरा का किरदार अनोखा है, उसके पास गुण और अवगुण दोनों ही हैं। बाहर से कठोर होने के बावजूद वह भीतर से कोमल है। यह भूमिका निभाते हुए मैं रोमांचित हूँ, जिसमें बड़ी पेचीदगी है। टीम ने बहुत सहयोग दिया है, खासकर हमारे शो के डायरेक्टर इम्तियाज़ पंजाबी जी ने। मैं शमशेरा ऊर्फ उस्ताद जी के किरदार पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिये बहुत उत्सुक हूँ। इस शो के दृश्यों की शूटिंग करते हुए मैं कबड्डी की कलाबाजियाँ भी सीख रहा हूँ और इसमें मुझे बड़ा मजा आ रहा है।’’
कुछ लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रह चुके इस कलाकार ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मैंने कई ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में काम किया है और टीवी पर कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। मैंने एक फैशन डिजाइनर के रूप में अपना सफर शुरू किया था, लेकिन एक्टर बनना मेरी किस्मत में था। एक्टिंग के अलावा मैं ब्लाॅगिंग करता हूँ, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाता हूँ और शोध के माध्यम से दिलचस्प जानकारियां साझा करता हूँ।’’
स्वतंत्र भारत को 17 अगस्त से ‘दूसरी माँ’ में शमशेरा की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!