@getmovieinfo
चर्चित टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में गहना का किरदार निभाकर देश दुनिया के दिलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी बालीवुड एक्ट्रेस शीतल खांडल इंश्योरेंस ब्रोकरेज फर्म ‘इंस्टापॉलिसी’ की दिल्ली में उसकी पहली शाखा की सालगिरह में शामिल हुईं। बता दें कि पॉलिसी बाजार में नए स्तर की सेवा उत्कृष्टता का परिचय देने के लक्ष्य के साथ वर्ष 2007 में स्थापित ‘इंस्टापॉलिसी’ की दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान में भी शाखाएं है। कंपनी ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम बीमा समाधान देने के अपने मुख्य व्यवसाय के साथ बाजार में सबसे अच्छा बीमा परामर्श भी प्रदान करता है।
इसी कंपनी की पहली शाखा की वर्षगांठ में शामिल होने आई शीतल खांडल ने भी बीमा के बारे में रोचक बातें बताईं। शीतल ने कहा, ‘बीमा का एक इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। मैं नितिन पांडे जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहूंगी। जिस तरह कोरोना जैसे महामारी दुनिया में तबाही मचा रही है, ऐसे में बीमा का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है, खासकर लोगों को स्वास्थ्य बीमा का विकल्प चुनने की अत्यंत आवश्यकता है। ऐसे कठिन समय में हम सबको सुरक्षित होने की आवश्यकता है।’
टीवी पर लंबे समय तक एकछत्र राज करने वाले टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में काम करने का अनुभव पूछने पर शीतल ने बताया, ‘मैंने ‘बालिका वधु’ के करीब एक हजार एपीसोड में गहना का किरदार निभाया। उस सीरियल में कम करने का अनुभव बेहतरीन रहा, क्योंकि एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला और अपनी अदाकारी को जाने का सुन्हेरा अवसर भी प्राप्त हुआ। मैं तो मानती हूं कि जिस समय मैंने इस सीरियल में एंट्री ली थी और जब यह सीरियल खत्म हुआ, मेरे अंदर के कलाकार में आसमान—धरती का फर्क आ गया था। मैं उम्मीद से कहीं ज्यादा मैच्योर्ड अभिनेत्री बन गई।’
अपने आनेवाले प्रोजेक्ट के बारे में शीतल ने बताया, ‘बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर एक वेबसीरीज आने वाली है। यह एक बड़ी वेबसीरीज है जिसमें मेरा दमदार किरदार है। इसके अलावा बॉलीवुड की दो फिल्में भी लाइन में हैं, जो अगले साल फ्लोर पर जाएगी।’
‘इंस्टापॉलिसी’ की दिल्ली में उसकी अपनी पहली शाखा की सालगिरह दिल्ली स्थित पहली शाखा की सालगिरह से बेहद गदगद कंपनी के चेयरमैन नितिन पांडेय ने कहा, ‘हमें इस बात का गर्व है कि पॉलिसी बाजार में हमारी साख दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है। ‘इंस्टापॉलिसी’ ने दो कार्यालयों के साथ विस्तार किया है, जो हमारे लिए बेहद खुशी की बात है और हम आश्वस्त है कि कंपनी यूं ही दिनोंदिन विस्तार करती जाएगी और लोगों का भरोसा हासिल करती जाएगी।’
इस मौके पर मौजूद अखिल भारती व्यापार मंडल के नेशनल प्रेसिडेंट दीपक राज शर्मा ने भी कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ कंपनी के चेयरमैन नितिन पांडेय को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खुद को हर आपदा से बचाने के लिए बीमा करवाना बेहद जरूरी है। इंस्टापालिसी एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों की बीमा पालिसी की समग्र जानकारियां उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं की बड़ी मदद कर रही हैं। इससे लोगों को अलग—अलग बीमा कंपनियों के दरवाजे पर भटकना नहीं पड़ता है।