एक्टर्स सीक्रेट सांता बनकर अपने प्रियजनों को देंगे सरप्राइज

दिसंबर आ चुका है और हर किसी ने क्रिसमस के प्लान बनाने शुरू कर दिये हैं। यह साल का ऐसा वक्त होता है, जब अपने प्रियजनों के प्रति लगाव दिखाते हुए उन्हें सरप्राइज दिया जाता है। एण्डटीवी के कलाकारों आयुध भानुशाली (कृष्णा, ‘दूसरी माँ’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) ने इस बार के क्रिसमस को सबसे यादगार बनाने के लिये अपने सीक्रेट सांता प्लांस के बारे में बताया। एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में कृष्णा बने आयुध भानुशाली ने बताया, ‘‘सांता क्लाॅज मेरे लिये हीरो है। सरप्राइज गिफ्ट्स देकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की उसकी कहानियाँ मुझे हमेशा अच्छी लगती हैं। मैंने हमेशा उसके जैसी ड्रेस पहनकर अपने प्रियजनों की इच्छाएं पूरी करना चाहा है और इस साल मैं सचमुच ऐसा करने वाला हूँ। मैं जयपुर में ‘दूसरी माँ’ के सेट पर क्रिसमस मनाऊंगा। मैंने अपनी माँ से संाता क्लाॅज का आउटफिट खरीदने के लिये कहा है और मेरे मेक-अप दादा ने असल जिन्दगी का संाता क्लाॅज बनने में मेरी मदद करने का वादा किया है। मैं सीक्रेट तरीके से सभी के कमरों में जाऊंगा और गिफ्ट के तौर पर चाॅकलेट्स रखकर आऊंगा। मैं माँ को भी सरप्राइज दूंगा। वह मेरे और परिवार के लिये सबकुछ करती हैं, लेकिन खुद के लिये बहुत कम। तो मैं उन्हें शाॅपिंग के लिये लेकर जाऊंगा और गुलाबी शहर के पकवान चखाऊंगा। मेरी तरफ से सभी को मेरी क्रिसमस, यह त्योहार उनके लिए ढेर सारा प्यार, खुशियां और सफलता लेकर आए!’’

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘सांता क्लाॅज को दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं और क्रिसमस का माहौल जादुई होता है। मेरे स्कूल में एक टीचर थे, जो सांता क्लाॅज जैसी ड्रेस पहन लेते थे। वह प्लम केक्स, साॅफ्ट ड्रिंक और चिप्स से हमें सरप्राइज देते थे और हम सभी को मजा आता था। इसी तरह, मैंने इस साल अपने बच्चों के लिये देसी सांता क्लाॅज जैसी ड्रेस पहनने और उनकी रिक्वेस्ट के गिफ्ट्स से उन्हें सरप्राइज देने के बारे में सोचा है। मेरा बेटा नये प्लेस्टेशन के लिये मेरे पीछे पड़ा है, जबकि छोटी-सी बेटी अभी कुछ मांग नहीं सकती। लेकिन मैंने उसे एक प्यारी बार्बी डाॅल गिफ्ट करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि वे अपने देसी सांता से यह गिफ्ट्स लेकर खुश होंगे और उनके मुस्कुराते चेहरों को देखना मजेदार रहेगा। मैं ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर भी देसी सांता का अपना आइडिया आजमाना चाहता हूँ और अपनी पलटन को कुछ गिफ्ट्स देकर सरप्राइज करना चाहता हूँ। देखते हैं कि मैं यह कितनी अच्छी तरह कर पाता हूँ। इस क्रिसमस पर अपने सभी प्रियजनों को कुछ गिफ्ट्स के साथ सरप्राइज दीजिये और उन मधुर पलों को जिन्दगीभर संजोकर रखिये।’’ एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘क्रिसमस मेरे और मेरी बेटी के चहेते त्यौहारों में से एक है। मैं उत्सुक होकर इस त्यौहार का इंतजार करती हूँ और पहले से ही सारे डेकोरेशंस कर लेती हूँ। मुझे हमेशा से मीठा पसंद रहा है और मैं चाॅकलेट्स की दीवानी हूँ। मेरे लिये क्रिसमस एक चाॅकलेट डे है (हंसती हैं)। मैं घर के इर्द-गिर्द छोटे मोजे टांगती हूँ, इस उम्मीद में कि सांता आएगा और उन्हें चाॅकलेट्स और कैंडीज से भर देगा। लेकिन इस बार मेरे और मेरी बेटी के लिये क्रिसमस कुछ ज्यादा खास रहेगा। इस क्रिसमस पर मेरी बेटी आशी सुविधाओं से वंचित बच्चों और बुजुर्गों के लिये घर के बने फूड पैकेट्स, चाॅकलेट्स, पेस्ट्रीज और स्नैक्स तैयार करके बांटना चाहती है। इसलिये मैं उन लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने में उसकी मदद करूंगी। हम खरीदारी कर चुके हैं। क्रिसमस के दिन उनके मुस्कुराते चेहरे देखकर मुझे और मेरी बेटी को बहुत खुशी मिलेगी। हम सभी जानते हैं कि क्रिसमस का मतलब कुछ देने से है और मैं अपनी बेटी को भी यही बात सिखाना चाहती हूं। आप सभी को मेरी क्रिसमस।’’

getmovieinfo.com

Related posts