एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा, यानि आसिफ शेख बहुत खुश हैं और ईद का त्यौहार मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ने से लेकर अपने प्यारे परिवार और दोस्तों के साथ अनमोल पल बिताने तक, त्यौहार की हर तैयारी सावधानी से की गई है। आसिफ की गुजरी यादें ताजा हो जाती हैं, जब वे जीवंत शहर वाराणसी में अपने पुरखों के घर पर मनाई जाने वाली शानदार और यादगार ईद को याद करते हैं। ईद के त्यौहार को लेकर वह प्रसन्नता से कहते हैं, ‘‘छोटे कस्बों और शहरों मैं त्यौहारों का जादू ही अलग होता है! त्यौहार के दिन को सचमुच असाधारण बनाने के लिये पूरे दिल से जिस समर्पण के साथ कोशिशें की जाती हैं, उन्हें देखना अपनेआप में खुशी देता है। वाराणसी की मेरे दिल में खास जगह है, क्योंकि वह मेरे पैरेंट्स के पुरखों का घर है और मेरे पास हमारे प्यारे दादाजी की हवेली में होने वाले भव्य उत्सव की यादें हैं। हमारा बड़ा परिवार था और हम दूर-पास के रिश्तेदारों और दोस्तों का हार्दिक स्वागत करते थे और सैकड़ों लोग जमा हो जाते थे। पूरा दिन खाने-पीने में बीतता था और सुबह से लेकर शाम तक खूब सारा स्वादिष्ट खाना तैयार रहता था। हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें प्यार से ईदी देते थे और 1980 के दशक की वह प्यारी यादें मेरे दिलोदिमाग पर इस तरह छाई हैं कि मानो कल ही की बात हो। जश्न मनाने का तरीका बहुत बदल गया है, लेकिन एकजुटता और उत्सव का भाव अब भी वैसा ही उत्साह रखता है।’’
इस साल के जश्न के बारे में आसिफ शेख ने बताया, ‘‘त्यौहार मेरे दिल को असली खुशी से भर देते हैं! वे खुशियों और एकजुटता के अनमोल पल होते हैं, जब आप अपने प्रियजनों से मिलते हैं और मुँह में पानी लाने वाले व्यंजनों पर टूट पड़ते हैं। आने वाली ईद भी अलग नहीं होगी! मैं घर पर रहूंगा, अपने प्यारे परिवार और दोस्तों के साथ और हम शीर कुरमा और खुशबूदार बिरयानी का आनंद लेंगे। इतना ही नहीं! ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मेरे चहेते परिवार के बिना मेरे लिये कोई त्यौहार पूरा नहीं होता है। इस शो का सेट मेरा दूसरा घर बन गया है और पूरा क्रू मुझे मेरे बड़े परिवार की तरह लगता है। हर साल की तरह मैं उन्हें घर की बनी स्वादिष्ट बिरयानी का लुत्फ दूंगा, जिससे त्यौहार की खुशी और स्वाद बढ़ जाएगा। तो आइये, त्यौहार शुरू करते हैं!’’