अक्षय कुमार ने नये पोस्टरों के साथ अपनी फिल्म बच्चन पांडेय की रिलीज डेट का एलान किया है। फिल्म इस साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म बच्चन पांडेय साल 2022 में अक्षय की पहली फिल्म होगी। अगर सब कुछ ठीक रहता तो पृथ्वीराज उनकी पहली रिलीज होती, जो 21 जनवरी को सिनेमाघरो में आने वाली थी, मगर कोरोना मामले बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गयी थी।
Action
Comedy
Romance
DramaL-O-A-D-I-N-G this Holi!#SajidNadiadwala’s #BachchanPandey in cinemas on March 18,2022@farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @TripathiiPankaj @prateikbabbar @saharshshukla6 #AbhimanyuSingh @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/k5rw0iOLCg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 18, 2022
अक्षय ने फिल्म के पोस्टर्स शेयर करके दिलचस्प अंदाज में जानकारी दी। उन्होंने एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा को टिक करते हुए बताया कि बच्चन पांडेय सारे मसालों से भरपूर फिल्म होगी। सिनेमाघरों में 18 मार्च को रिलीज होगी। फरहाद सामजी निर्देशित बच्चन पांडेय का का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, सहर्ष शुक्ला और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे।
#BachchanPandey #AkshayKumar #Film #Movie #Release #18March2022 #Bollywood