अपने इंस्टाग्राम पर जैकलीन ने शेयर किए अपने फिटनेस वीडियो

शहज़ाद अहमद 

जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के दो वीडियो शेयर किए हैंइ

न वीडियो में वह फैन्स को फिटनेस गोल देते हुए नजर आ रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के दो वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में वह फैन्स को फिटनेस गोल देते हुए नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इन वीडियो में वह कुछ योगा स्ट्रेच करते हुए नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B9yCWRhn13d/?igshid=15oz96o24kare

अपने पहले वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”स्ट्रेच से आपकी स्पाइन स्वस्थ रहती है और आप खुश रहते हैं! योगा करना मुझे बहुत पसंद हैं, फिर चाहे मैं कहीं भी हूं”. इस वीडियो में जैकलीन अपनी अपर बॉडी को स्ट्रेच करते हुए नजर आ रही हैं।वहीं अपने दूसरे वीडियो में वह फैन्स को अच्छा म्यूजिक सुनने का सजेशन देते हुए नजर आईं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”इस बात का ध्यान रखें कि आप कोई अच्छा गाना सुन रहे हों और सांस लेते रहें.” वीडियो में जैकलीन फुल बॉडी स्ट्रेच करते हुए दिखाई दे रही हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #JacquelineFernandez
#yoga #instagram #bollywood

Related posts