टेलीविजन के कई चर्चित शोज में तरह-तरह की भूमिकायें निभाने और अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीतने के बाद ऐक्टर अंकित बाथला अब एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में सिद्धांत सिन्हा का किरदार निभाते नजर आयेंगे। सिद्धांत एक विरोधी किरदार निभायेंगे और उनकी भूमिका एक गुस्सैल बिजनेसमैन की होगी।
शो में अपनी एंट्री के बारे में बताते हुये अंकित बाथला ने कहा, ‘‘एक बार फिर से एण्डटीवी परिवार का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। अपनी पहचान के लोगों और ऐसी टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है, जिनके साथ आप पहले भी काम कर चुके हैं। मुझे खुशी है कि इस तरह का एक रोमांचक अवसर मुझे मिला और मैं फिर से एण्डटीवी के साथ जुड़ पाया। सिद्धांत सिन्हा के किरदार के बारे में बताते हुये अंकित ने कहा, ‘‘सिद्धांत की एंट्री गेंदा और अग्रवार परिवार में तूफान लेकर आयेगी, जिसमें होगा ढेर सारा ड्रामा, ट्विस्ट और टन्र्स। एक अमीर और अहंकारी बिजनेसमैन होने के नाते सिद्धांत को अपने आप पर बहुत अभिमान है। उसे लगता है कि पैसे से हर चीज खरीदी जा सकती है। जब गेंदा सबके सामने उसका अपमान करती है तो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है और वह गेंदा एवं उसके परिवार को बर्बाद करने तथा उनसे बदला लेने की ठान लेता है। एक विरोधी का किरदार मुझे आकर्षक लगता है, क्योंकि मैंने परदे पर ऐसे किरदार बहुत कम ही निभाये हैं। मैं इस नये किरदार को परदे पर उतारने और सिद्धांत सिन्हा के रूप में खुद को एक्सप्लोर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।‘‘
उनकी एंट्री के बाद कहानी में किस तरह के मोड़ आयेंगे, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘रईस बिजनेसमैन होने के कारण, सिद्धांत कुंदन अग्रवाल (साई बल्लाल) की दुकान और उस इलाके की बाकी दुकानों को खरीदना चाहेगा, ताकि एक माॅल बना सके। वह गेंदा से थप्पड़ भी खायेगा, जब उसकी कार से अनुराधा (अर्चना मित्तल) का एक्सीडेंट होते-होते बचेगा। मेरी एंट्री के बाद कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं और हम यही तो चाहते हैं कि कहानी में नये-नये बदलावों से दर्शकों का हर समय भरपूर मनोरंजन करते रहें।‘‘
getmovieinfo