फ़िल्म समीक्षा सच्ची कहानी पर आधारित द स्काइ इज पिंक

शहज़ाद अहमद 

‘द स्काइ इज पिंक’ सच्ची कहानी पर आधारित है, और इसमें अदिति चौधरी प्रियंका चोपड़ा, नीरेन चौधरी फरहान अख्तर, ईशान चौधरी रोहित सराफ और आयशा चौधरी जायरा वसीम की दिल छू लेने वाली कहानी को दिखाया है. जिसे देखकर जेहन में पहली बात यही आती है कि कोई भी इन हालात से न गुजरे. प्रियंका चोपड़ा  ने एक्टिंग के मोर्चे पर ऐसा काम किया है कि जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा और जायरा वसीम ने आयशा बनकर दिल जीता है तो शोनाली बोस का डायरेक्शन सधा हुआ है. एक परिवार के साथ उसकी खुशियां और गम का एहसास करना है, ‘द स्काइ इज पिंक.। द स्काइ इज पिंक ‘ की कहानी नीरेन और अदिति की है. दोनों के जीन में कुछ फॉल्ट है, जिसका खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है. उनकी बेटी आयशा जन्म के साथ ही एक खतरनाक बीमारी का शिकार होती है. नीरेन और अदिति पहले ही अपनी एक बेटी खो चुके होते हैं. वे किसी भी कीमत पर आयशा को खोना नहीं चाहते. वो उसके इलाज के लिए लंदन जाते हैं, और फिर शुरू होता है आयशा को लेकर उनका संघर्ष. फिल्म की कहानी दिल्ली और लंदन के बीच घूमती है. शोनाली बोस ने फिल्म को बहुत ही क्रिएटिव अंदाज में बुना है, और आयशा का कैरेक्टर इस तरह गढ़ा है कि दिल में उतर जाता है. हालांकि फिल्म की लेंथ थोड़ी ज्यादा है. फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एक मां का किरदार पूरी शिद्दत से निभाया है. स्काइ इज पिंक’ जिंदगी की धूप-छांव को दिखाती है जिसमें डायरेक्शन से लेकर एक्टिंग तक सब कुछ अव्वल दर्जे का है. एक परिवार के संघर्ष और जिंदगी के उतार-चढ़ाव के दिल छू लेने वाले पलों के एहसास के लिए ‘द स्काइ इज पिंक’ एक अहम फिल्म है.

डायरेक्टरः शोनाली बोस

कलाकारः प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ

स्टार   ⭐⭐⭐ 3/5

 

 

Related posts