विकास दर्ज करने के बाद कंपनी ने फी फाइनैंसिंग के किफ़ायती प्रोडक्ट्स, ऐड-टेक कंटेंट एवं फी पेमेंट समाधान उपलब्ध कराने के लिए देश भर में 13,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है

2017 में आईआईटी/ आईआईएम/स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्रों श्री रोहित गजभिए, श्री सुनीत गजभिए, श्री नवीश रेड्डी और श्री देबी प्रसाद बरल द्वारा स्थापित फाइनैंसपियर इस क्षेत्र के पहले प्लेयर्स में से एक है जो प्री-स्कूलों, के-12, कॉलेजों, युनिवर्सिटियों, ऑफलाईन टेस्ट प्रेप, ऐड-टेक एवं स्किलिंग सहित सभी ऑफलाईन एवं ऑनलाईन शिक्षा सेवा प्रदाताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। फाइनैंसपियर ने इसी साल अप्रैल माह में सीरीज़ बी फंडिंग राउण्ड में 31 मिलियन डॉलर की धनराशि जुटाई थी। अब यह रीब्राण्डिंग, टेक्नोलॉजी के ज़रिए हर किसी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Getmovieinfo.com

Related posts