‘‘मुझे मां का रोल निभाने में कोई दिक्कत नहीं है‘‘

ज़ी टीवी के ‘अपना टाइम भी आएगा‘ में अपनी एंट्री को लेकर विवाना सिंह ने जाहिर की अपनी राय

चाहे उनका लुभावना स्टाइल हो या शाही अंदाज़, या फिर उनका चालाक दिमाग, जिसमें लगातार कुछ ना कुछ शैतानी योजनाएं चलती रहती हैं, ज़ी टीवी के ‘अपना टाइम भी आएगा‘ में महारानी राजेश्वरी का किरदार पहले दिन से ही दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इस शो में जहां अपने सामाजिक स्तर की बेड़ियां तोड़कर अपना मुकाम हासिल करने के रानी (मेघा रे) के मुश्किलों भरे सफर ने दर्शकों में उत्सुकता जगाए रखी और भारत की कई महिलाओं को प्रेरित किया, वहीं महारानी राजेश्वरी ने भी रानी की जिंदगी में हर वक्त नए मोड़ लाकर दर्शकों मंे भारी दिलचस्पी पैदा कर दी। वैसे, अब इस किरदार में एक्टर विवाना सिंह नजर आएंगी।

टेलीविजन पर कुछ नकारात्मक किरदार निभा चुकीं विवाना, इस तरह के रोल निभाने में माहिर हैं। जहां यह एक्ट्रेस इस शानदार शो में ग्रे किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं उन्हें तीन बड़े बच्चों की मां का रोल निभाने की भी उत्सुकता है। इस बारे में बताते हुए विवाना ने कहा, ‘‘मैंने आज तक सिर्फ नेगेटिव रोल निभाए हैं, लेकिन इस किरदार ने मुझे कुछ अलग दिया। मैंने इससे पहले कभी तीन वयस्क बच्चों की मां का रोल नहीं निभाया। इसमें मां की भावनाओं के साथ-साथ महारानी राजेश्वरी का शातिर स्वभाव दिखाना मेरे लिए एक क्रिएटिव पहल होगी। सच कहूं तो यदि मुझे यह यकीन हो जाए कि किरदार दमदार है, जिसमें मैं खुद को एक एक्टर के तौर पर चुनौती दे सकती हूं, तो मुझे टेलीविजन पर मां का रोल निभाने में भी कोई दिक्कत नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार में अपना अनोखा टच लेकर आऊंगी और हर दिन इससे कुछ ना कुछ नया सीखूंगी। मैंने कभी स्क्रीन पर मां का रोल निभाने के बारे में नहीं सोचा था, इसलिए जब मुझे ‘अपना टाइम भी आएगा‘ का ऑफर मिला तो मैंने सोचा किस्मत ने मेरे लिए यही योजना बना रखी है, क्योंकि मैं तकदीर के लिखे पर मजबूती से विश्वास करती हूं।‘‘

रानी सा के किरदार की तैयारियों को लेकर विवाना ने बताया, ‘‘मैंने अब तक ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया, जो महारानी राजेश्वरी के आसपास भी है, इसलिए मैं इस किरदार को एक्सप्लोर करते हुए अपना टाइम एंजॉय कर रही हूं। असल में मैं इस रोल की गरिमा, व्यक्तित्व और इसके शाही अंदाज को ध्यान में रखते हुए नेगेटिव रोल निभाने के अपने व्यक्तिगत अनुभवों का भी इस्तेमाल कर रही हूं। जहां मेरी क्रिएटिव टीम ने रानी के तौर-तरीकों और बॉडी लैंग्वेज समझने में मेरी मदद की, वहीं मुझे लगता है कि इस तरह के किरदारों वाली वो बहुत-सी फिल्में भी मेरे बहुत काम आईं जो मैंने इतने वर्षों में देखी हैं। मैं अपने एक्ट को काफी गंभीरता से ले रही हूं और मुझे लगता है कि अपने इस किरदार को अपना 100 प्रतिशत देना मेरी जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि दर्शक मुझे इस रोल में पसंद करेंगे।‘‘

जहां विवाना रानी सा के रोल में एक शाही एंट्री कर रही हैं, वहीं रानी और वीर की जिंदगी में भी कुछ नए मोड़ आने बाकी हैं।

Getmovieinfo.com

#zeetv #tvshow #ApnaTimeBhiAayega

Related posts