नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा के आने वाले एपिसोड में तारक मेहता अपनी कविता करने की रूचि से उनके बॉस को इम्प्रेस करने वाले है| पर इस बार तारक सामने से नहीं बल्कि उनके बॉस के ख़ास गुज़ारिश पर उन्हें अपनी रचनात्मक पंक्तियों से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे|
तारक के बॉस उन्हें कागज पर कुछ लिखते हुए देख लेते है| उन्हें संदेह तो यह होता है कि काम बढ़ रहा है और तारक उसी परेशानी से इस्तीफा लिख रहे है | जैसे ही उन्हें पता चलता है कि तारक इस्तीफा नहीं बल्कि कुछ और लिख रहे है तो वह सोच लेते है कि इतने ध्यान से तो वह सिर्फ कविता लिख सकता है और बस वह तारक से अपने दिल की बात कविता के रूप में सुनाने की मांग करते है| बॉस को लगता है कि कविता दिल से निकले हुए सच्चे शब्द होते है जिससे वह तारक की परेशानी अच्छी तरह समझ सकते है|
आप सभी को पता है कि तारक अपने बॉस और काम को लेकर कितने संवेदनशील है| ऐसे में उनकी कविता का उनके बॉस पर क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या तारक मेहता की कविता उनके बॉस को पसंद आएगी? जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर|
getmovieinfo