बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीरें शेयर की

@shahzadahmed

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर समय-समय पर वो अपने फैंस संग जुड़े रहने के लिए तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं

अब सारा ने मालदीव वैकेशन की तस्वीरें साझा की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं

सारा ने नारंगी रंग की बिकिनी में हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। उन्होंने बिकिनी के रंग को देखते हुए इसपर मजेदार कैप्शन भी लिखा है। सारा ने लिखा ‘आपकी विटामिन सी की डेली डोज।’ इन तस्वीरों में सारा समुद्र किनारे धूप का आनंद ले रही हैं। अभिनेत्री की फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CL9QFGYlO8b/?igshid=17cffcymjiq5y

फोटो में सारा अली खान बिकिनी पहनकर काफी स्टाइलिश और आकर्षक लग रही हैं। उन्होंने ऑरेंज रंग का स्विमसूट पहना है और उसके साथ क्रीम कलर का श्रग कैरी किया है, जो उन्हें और भी स्टनिंग लुक दे रहा है। उनके पीछे समंदर की नीली लहरें और खुला आसमान वाला नजारा बेहद सुंदर लग रहा है।

Getmovieinfo.com

#saraalikhan #hot #pictures #bollywood #actors

Related posts