@shahzadahmed
नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में तारक मेहता की रसगुल्ला खाने की इच्छा बढ़ती ही जा रही है
तारक मेहता को यह ज्ञात है कि अंजलि उन्हें रसगुल्ला खाने नहीं देगी पर फिर भी एक रसगुल्ला भी नसीब हो जाये यह उम्मीद लेकर वह अपने घर की ओर बढ़ते है।पर घर पहुँचते ही वह अंजलि का जवाब सुनकर हैरान हो जाते है। उसे तारक मेहता के रसगुल्ला खाने से कोई आपत्ति नहीं है।
लेकिन अंजलि ने रसगुल्ला का डिब्बा छिपा दिया है और उनसे कहती है कि तारक मेहता रसगुल्ले का डिब्बा ढूँढ़के फिर रसगुल्ला खाए।बहुत परिश्रम के बाद तारक मेहता को रसगुल्ला का डिब्बा मिल तो जाता है पर दुर्भाग्य से वहाँ गोली हाज़िर होता है और तारक मेहता से रसगुल्ला मिल बाटकर खाने की गुज़ारिश करता है।यह सुनकर तारक मेहता को गुस्सा आता है क्योंकि उन्हें वह रसगुल्ले किसी के भी साथ शेयर नहीं करने है।
क्या तारक मेहता रसगुल्ला खा पाएंगे ?
या तारक मेहता और रसगुल्ले के बिच बाधा बनकर गोली आएगा ?
#sabtv #tvshow #taarakmehtakaooltahchashmah
#entertainment