ओह! सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में किडनैप हुआ अथर्व

सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से‘ अपने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज वाले और प्रासंगिक कंटेन्‍ट के कारण काफी लोगों को पसंद आ रहा है। इसका कंटेन्‍ट तीन पीढि़यों के देखने लायक है और इसके मायने रखने वाले कथानक को बहुत प्‍यार और तारीफ मिल रही है। एपिसोड्स की मौजूदा सीरीज में कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्‍ट आएगा, क्‍योंकि वागले परिवार को अथर्व (शीहान कपाही) के अपहरण के कारण बुरे समय से गुजरना पड़ेगा।

अथर्व और वंदना (पारिवा प्रणति) का दिन नोक-झोक से शुरू होता है, क्‍योंकि वंदना गलती से अथर्व पर डक्‍कू (दीपक पारीक) की तस्‍वीर ‘वांटेड- डेड ऑर अलाइव’’ लिखकर प्रिंट करने का आरोप लगाती है। अपने एक आम दिन में वागले परिवार को पता ही नहीं है कि उनके साथ कुछ बहुत बुरा होने वाला है। स्‍कूल जाते वक्‍त अथर्व को दो गुंडे किडनैप कर लेते हैं। अथर्व को क्‍या हुआ, यह पूरे वागले परिवार के लिये एक रहस्‍य बन जाता है, क्‍योंकि उनका जीवन तो साधारण है, फिर गुंडों से उनका पाला कैसे पड़ गया?

किडनैपर्स अथर्व के साथ क्‍या करेंगे? क्‍या परिवार को किडनैपिंग का पता चलेगा? क्‍या अथर्व सुरक्षित घर लौटेगा?

राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, ‘’वागले परिवार पहली बार ऐसी गंभीरता और दुख वाली स्थिति का सामना कर रहा है। बच्‍चा कहाँ और किस हाल में है, यह पता नहीं होना किसी भी पेरेंट के लिये एक बुरे सपने जैसा होता है और जब यह पता चले कि बच्‍चा किडनैप हो गया है, तब तो पूरा परिवार ही तनाव में आ जाता है। मैं खुद एक पेरेंट होने के नाते ऐसी किसी बात के बारे में सोच भी नहीं सकता और इसलिये मैं सचमुच अपने किरदार से रिलेट कर सका। वागले परिवार जैसे पारंपरिक घरों में पिता पर ही परिवार के सभी सदस्‍यों की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी होती है और बेटा किडनैप हो जाए, तो विफलता का बोध होता है। लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार का सहयोग सबसे ज्‍यादा मायने रखता है और केवल वागले परिवार नहीं, बल्कि पूरी साईं दर्शन हाइट्स सोसायटी अथर्व के लिये चिंतित है। तो यह देखना दिलचस्‍प होगा कि पूरा परिवार कैसे इस स्थिति से निपटता है।‘’

वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं पारिवा प्रणति ने कहा, ‘’एक माँ होने के नाते मैं सचमुच हर उस भावना को महसूस कर सकती थी, जो वंदना के दिल में थी। वागले परिवार बहुत साधारण जिन्‍दगी जीता है, इसलिये उनके बेटे अथर्व का फिरौती के लिये किडनैप हो जाना उनके लिये बुरे से भी बुरी स्थिति थी, जिसकी वे कल्‍पना भी नहीं कर सकते थे। आप कभी ऐसी स्थिति के लिये तैयार नहीं रहते हैं और ऐसे में परिवार के हर सदस्‍य की भावनाएं बहुत आहत हो जाती हैं। उसी दिन वंदना और अथर्व के बीच अनबन हुई थी, तो किडनैपिंग के बाद वंदना के लिये अथर्व को डांटने का अपराधबोध ज्‍यादा बढ़ गया। ऐसे में लाचारी का अनुभव होता है और अपने बच्‍चे की भलाई और सुरक्षा पर खतरे की चिंता होती है। लेकिन परिवार हमेशा एकजुट रहता है और हर बाधा से उभरने के बाद मजबूत होता जाता है। इसलिये यह देखना दिलचस्‍प होगा कि वागले परिवार इस आपात स्थिति का सामना कैसे करता है।‘’

getmovieinfo

Related posts