एण्डटीवी के ‘भीमा’ में स्मिता साबले निभाएंगी धनिया की भूमिका!

एण्डटीवी के आगामी शो ‘भीमा‘ की घोषणा होने के बाद से ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के दो प्रोमोज के लाॅन्च होने से दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। शो के हर किरदार को तारीफ मिल रही है और भीमा की माँ धनिया का किरदार निभा रहीं स्मिता साबले ने हर किसी का ध्यान खींचा है। आॅडिशन की एक लंबी प्रक्रिया के बाद इस सोशल ड्रामा में स्मिता साबले को धनिया की महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। वह कहती हैं, ‘‘भीमा’ में धनिया का किरदार करना मेरे लिये सम्मान की बात है। जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तभी धनिया के किरदार ने मेरा मन मोह लिया था। अपनी बेटी भीमा के लिये उसका असीम प्यार मेरे दिल की गहराई में उतर गया। यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है और उसके साथ मैं एक गहरा जुड़ाव महसूस करती हूँ।’’ अपने किरदार के बारे में समझाते हुए स्मिता ने कहा, ‘‘धनिया 35 साल की एक मजदूर है। वह एक फिक्रमंद एवं सपोर्टिव मां है। वह अपने परिवार की भलाई को सबसे ज्यादा महत्व देती है। सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपनी बेटी भीमा की शिक्षा के लिये उसकी हिमायत उसके परवरिश के उत्साह का सबूत है। उन्हें कई मुश्किलों सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद धनिया की हिम्मत नहीं टूटती और वह अपने संकल्प पर अडिग रहती है।‘‘

स्मिता ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और अपना अनुभव बताते हुए, वह कहती हैं, ‘‘पूरी टीम ऐसा शो बनाने के लिये समर्पित है, जो न केवल मनोरंजक हो, बल्कि सार्थक और असरदार भी हो। प्रोडक्शन के हर पहलू में हर बारीकी का पूरा ध्यान रखा गया है। राइटिंग से लेकर सेट के डिजाइन तक यह बेहतरीन तरीके से हुआ है। मेरे साथी कलाकार और क्रू मेम्बर बेहद प्रतिभाशाली हैं और इस कहानी को लेकर उनमें जुनून है। अच्छे से अच्छा करने के लिये उनकी यह प्रतिबद्धता हमारे शो को बनाने का काम ज्यादा सुखद कर देती है।’’ ‘भीमा’ की कहानी के बारे में जानकारी देते हुए, स्मिता साबले ने आगे कहा, ‘‘भीमा एक सोशल ड्रामा है, जो 1980 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें वंचित पृष्ठभूमि से आने वाली एक बच्ची की जिन्दगी है। शो में समान अधिकारों के लिये उसका संघर्ष दिखाया गया है और हर बुरी स्थिति में धनिया उसका साथ देती है। दर्शक दृढ़ता और उम्मीद की एक दमदार कहानी देखेंगे, जब धनिया और भीमा परिवार, समाज और पैसों की चुनौतियों की जटिलताओं से गुजरेंगी। यह प्यार और फिर उठ खड़े होने की कहानी है। इसमें एक माँ और उसकी बेटी के बीच का अटूट रिश्ता दिखाया गया है।’’

Getmovieinfo.com

Related posts