एक्ट्रेस समायरा खान ने नई वेब सीरीज “चुनाओ चिन्ह लठ” में पत्रकार का अभिनय निभाया

समायरा खान एक अभिनेत्री और मॉडल हैं जो की कई फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज में काम किया है।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एड शूट से की थी। 2019 में वेब सीरीज देसी रोमियो और अमर कहानी रविदास जी के में काम करने पर उन्हें लोकप्रियता मिली।

एक्ट्रेस समायरा खान ने बताया कि एमएस पाल्यर पर उनकी नई वेब सीरीज आई है जिसका नाम “चुनाओ चिन्ह लठ” है। इस सीरीज में समायरा ने एक पत्रकार का रोल निभाया है। समायरा बताती है कि इस सीरीज में उन्होंने देसी न्यूज चैनल की पत्रकार का किरदार निभा रही है। समायरा खान पत्रकार के अभिनय में भी हॉट नजर आ रही है। समायरा ने आगे कहा कि इस किरदार से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।

getmovieinfo

 

 

Related posts