ऐसे किया चांद का दीदार:समायरा
एक्ट्रेस समायरा खान के लिए इस बार की ईद काफ़ी यादगार रही। समायरा के अनुसार, इस बार ईद के चांद का दीदार उन्होंने सी- सेलिंग करते हुए शिप से किया, जोकि उनके लिए एक शानदार और यादगार पल रहा।
वहीं इस बार की ईद उन्होंने दिल्ली की बजाय मुम्बई में अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के साथ आदि ईरानी, शिवा ऋणदानी,दिनाराश,प्रियंका दत्ता,और प्रीतम कुमार इन सब के साथ ईद मनाई।ईद का पूरा दिन सेवैयां, बिरयानी खाने और मौज मस्ती करते हुए ही बीता। ईद की शुभकामनाओं के बीच सारा दिन कैसे गुजर गया, पता ही नहीं चला।
अपने फैन्स को ईद की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने देश में खुशहाली और भाई चारे की कामना की।