@shahzadahmed
अZEE5 ने हमेशा अपने जबरदस्त ऑरिजिनल कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है
वेब सीरीज के शानदार और जबरदस्त टीजर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ़ तो आकर्षित किया ही था जिसके बाद दर्शकों को इसके ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार था, जिसे बीते कुछ दिनों पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज़ में नक्सलियों और सरकार के बीच युद्ध में एक गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान की गई है, जहां हर पक्ष अपने हित के लिए लड़ रहा है। 28 नवंबर को ये सीरीज की रिलीज होने जा रही है जिसके बाद आपको कहानी का हर पहलु पता चलेगा।
इस सीरीज में आमिर अली नें अपना डिजिटल डेब्यू किया है साथ ही उनका किरदार इसमें बहुत भी महत्वपूर्ण भी है। उनका अभिनय और उनका किरदार किस तरह से आखिरी एपिसोड में गेम को बदल देगा, इसलिए ये किरदार पूरी तरह से एक सरप्राइज पैकेज है। वहीं नक्सबाड़ी में राजीव खंडेलवाल एक पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। उनका किरदार एसटीएफ़ एजेंट का है।
नक्सलबाड़ी’ के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि दर्शकों को नक्सलियों के बीच युद्ध की एक झलक दिखाने के लिए सभी किरदारों नें इसमें बहुत मेहनत की है. इस ट्रेलर में ये साफ़ देखा जा सकता है कि पुलिस हो या नक्सल गैंग के लोग सभी के पास अपना- अपना एजेंडा है, वहीं कुछ उद्योगपति के पास भी अपना एजेंडा है जहाँ फिर ये एजेंडा राजनीति का रूप ले लेता है।
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई वेब सीरीज, देश के नक्सली आंदोलन की तस्वीर को लेकर सामने आ रही हो।इससे पहले, आखिरी बार प्रकाश झा की ‘चक्रव्यूह’ को दर्शकों ने देखा था। हालांकि, ‘नक्सलबाड़ी’ सीरीज, ‘चक्रव्यूह’ से पूरी तरह अलग है। नक्सली आंदोलन के सेंटर में रखते हुए, ‘नक्सलबाड़ी’, एक एसटीएफ जवान की कहानी को दिखाती है और सरकार के फैसलों को भी सामने लाती है।एसटीएफ एजेंट का किरदार राजीव खंडेलवाल ने निभाया है। यह फिल्म सरकार और नक्सलियों के बीच लड़ाई की जमीन को नहीं दिखाती है बल्कि सोशल नेरेटिव को बदले बिना हर पक्ष की ऐसी वजहों को सामने लाती है जिनके लिए वह लड़ रहे हैं।
निर्माता- अर्जुन सिंघ बरन और कार्तिक निशंदर
कास्ट: राजीव खंडेलवाल, टीना दत्ता, श्रीजिता डे,सत्यदीप मिश्रा, शक्ति आनंद और आमिर अली
स्टार 3.0/5 ⭐⭐⭐
#naxalbari #zee5 #webseries #review