ZEE5 और ज़िंदगी ने एक अनोखे देसी नॉइर सीरीज ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ की घोषणा की

एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकारों से सजे इस शो में पहली बार ज़िदगी और ब्रिटिश भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ के साथ साझीदारी हुई है

महिलाओं को अक्सर धैर्य, त्याग, दृढ़ता और ऐसी ही कई चीजों की मूरत माना जाता है। ZEE5 और ज़िदगी इस रूढ़िवादिता को तोड़ने और अपनी आगामी ओरिजिनल ‘क़ातिल हसीनाओं के नाम’ में उनके पश्‍चातापहीन पक्ष को दिखाने के लिये तैयार है। यह देसी नॉइर एंथोलॉजी, ‘क़ातिल हसीनाओं के नाम’ को समीक्षकों को खूब सराहा, जिसे ब्रिटिश भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में अहसान खान, उस्मान खालिद बट, शहरयार मुनव्वर, सलीम मैराज, सामिया मुमताज़, सनम सईद, सरवत गिलानी, मेहर बानो, फैज़ा गिलानी, बियो राणा जफर और इमान सुलेमान सहित उपमहाद्वीप के प्रमुख अभिनेताओं के साथ बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है।

फरजाद नबी और मीनू गौड़ द्वारा लिखा गया, ‘कतिल हसीनाओं के नाम’ एक पौराणिक पड़ोस ‘अंदरून शहर’ की कालातीत गलियों की पृष्ठभूमि पर बना है और विश्वासघात, क्रोध के जाल में बुना हुआ प्रेम, वासना, ताकत और छुटकारे की कहानियों को दर्शाता है। एंथोलॉजी की प्रत्येक कहानी महिलाओं की निडरता और धोखे का बदला लेने के उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। कहानियों के मूल में ट्विस्ट भरे अंत के साथ रहस्य, रोमांच, साजिश है।

ZEE5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, “ZEE5 में, हम आपके लिये ऐसी कहानियाँ लाने के लिये उत्साहित हैं, जो विभिन्न शैलियों और कहानियों की असंख्य भावनाओं को दर्शाती हैं। ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ एक अनूठा और जोश से भरपूर शो है, जो रूढ़िवादिता को चुनौती देने वाली महिला नायिका के अनदेखे पक्ष को दिखाता है। हम ZEE5 पर इस अलग तरह के शो को पेश करने और इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के कंटेंट को जोड़ने के लिये उत्साहित हैं।”

शैलजा केजरीवाल, चीफ कंटेंट ऑफिसर – स्पेशल प्रोजेक्ट्स, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने कहा, “कतिल हसीनाओं के नाम” उन महिलाओं के रूढ़िवादी चित्रण को चुनौती देता है, जिन्हें अक्सर पीड़ित के रूप में माना जाता है। एंथोलॉजी की प्रत्येक कहानी में साहसी, बेबाक महिलाओं को दिखाया जाएगा जो अपनी सीमाओं से बाहर आकर जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेने के लिये आगे आती है। ये महिलाएं पितृसत्ता के लिये घातक हैं। साथ ही वो जो चाहती हैं उसे पाने के लिये काफी लंबा सफर तय करती हैं।”

निर्माता और निर्देशक मीनू गौड़ ने कहा, “शो का विचार मेरे लिए दिल की बात को कहने जैसा था और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह कहानियाँ हमारे भीतर की महिलाओं के रूप में मौजूद है- प्यार, जुनून, महत्वाकांक्षा, दृढ़ विश्वास, क्रोध, बदला, और क्रांति। पुरुषवादी सोच वाली, खासतौर से नॉइर शैली में मैं नये तरह की व्याख्या करना चाहती थी। मैं बेहद ही बदनाम फीमेल फेटले (कातिल हसीना) के नजरिये से वो व्याख्या करने के लिये उत्सुक थी। यह नॉइर के लिंगवाद की तस्वीर को बदलने का प्रयास है और महिलावादी नॉइर में हाथ आजमाने का।”

को-राइटर फरजाद नबी ने कहा, “कतील हसीनों के नाम’ में पीड़ित महिला को पीछे छोड़ दिया गया है, क्योंकि सात कातिल हसीनाएं अपने तरीकों से हल निकालती है, जो अप्रत्याशित, कभी-कभी भयावह, लेकिन हमेशा ही मुक्त करने वाला होता है। मुझे खुशी है कि इस शो का प्रीमियर Zee5 प्लेटफॉर्म पर होगा जो वैश्विक दर्शकों के लिये विविध और महत्वपूर्ण कहानियां ला रहा है।”

‘कतिल हसीनाओं के नाम’, सात महिलाओं की छह कहानियों का एक संकलन है, जो फीमेल फेटले (कातिल हसीना) शब्द को पुन: परिभाषित करता है।

getmovieinfo

Related posts