इंडियाज़ गॉट टैलेंट (IGT) के आगामी सेमी-फाइनल एपिसोड में दर्शकों को तकनीक और टैलेंट का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। यो हाईनेस ने अपने पहले-ऐसे इनोवेटिव परफॉर्मेंस से आईजीटी के मंच पर इतिहास रच दिया है। यह एक्ट पूरी तरह ड्रोन के ज़रिए कैद किया गया, जिसे जजों ने वीआर हेडसेट पहनकर देखा।
शो के इतिहास में पहली बार जज वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से किसी परफॉर्मेंस का अनुभव लेते नज़र आए। वीआर हेडसेट के जरिए जज खुद को सीधे उस एक्ट का हिस्सा महसूस करते दिखे, जिससे मंच एक फ्यूचरिस्टिक विज़ुअल एक्सपीरियंस में बदल गया।
वर्चुअल रियलिटी और ड्रोन टेक्नोलॉजी को दमदार डांस परफॉर्मेंस के साथ जोड़ते हुए यो हाईनेस ने इनोवेशन की एक नई मिसाल कायम की। इस शानदार और अनोखे विज़ुअल अनुभव को सभी जजों से सर्वसम्मति से सराहना मिली।
यो हाईनेस के इस एक्ट से प्रभावित होकर जज मलाइका अरोड़ा ने जमकर तारीफ करते हुए कहा,
“भारतीय टेलीविजन पर पहली बार हमने ऐसा कुछ देखा है। आपने वाकई बेहतरीन काम किया है।”
इस खास पल को और भी यादगार बनाते हुए मलाइका अरोड़ा अचानक मंच पर यो हाईनेस के साथ डांस करती नज़र आईं, जिससे यह सेमी-फाइनल परफॉर्मेंस तकनीक, प्रतिभा और मनोरंजन का एक शानदार जश्न बन गया।
यो हाईनेस का यह अनोखा एक्ट न केवल आईजीटी के मंच पर नई पहचान बनाता है, बल्कि भारतीय टेलीविजन पर इनोवेशन की दिशा में एक अहम कदम भी साबित होता है।
