विदिशा श्रीवास्तव को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभाने के कारण बड़ी लोकप्रियता मिली है। वह करवा चैथ मनाने के लिये बहुत रोमांचित नजर आ रही हैं। विदिशा ने बताया कि सायक पाॅल से शादी होने के पहले से ही यह त्यौहार उनके लिये हमेशा खास रहा है। एक खास बातचीत में उन्होंने इस साल के करवा चैथ के लिये अपने प्लान्स बताये और यह भी बताया कि वह किस तरह से इस दिन को हर बार यादगार बनाती हैं।
इस करवा चैथ के लिये क्या आपके कोई खास प्लान्स हैं?
करवा चैथ का त्यौहार मुझे हमेशा से पसंद रहा है और इस साल मैंने उसे बहुत ही खास बनाने का फैसला किया है। इस बार मैं अपने पति की दुल्हन बनने जा रही हूँ (हंसती हैं)। यह त्यौहार मुझे कई कारणों से पसंद है, जैसे कि इसमें खूबसूरत साड़ी पहनने का मौका मिलता है और मैं सोलर श्रृंगार करती हूं। मैं हर साल इस अवसर के लिये लाल रंग का एक अलग शेड चुनती हूं और उसकी शाॅपिंग करने में मुझे बड़ा मजा आता है। लेकिन इस बार मैं अपनी शादी वाली साड़ी पहनूंगी, वह एक खूबसूरत लाल चुनरी है। मैं बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि मुझे दुल्हन के रूप में देखकर मेरे पति को कैसा लगेगा। करवा चैथ ही साल का ऐसा दिन होता है, जब महिलाएं अपने पति के लिये दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं और प्रेम के इस पर्व का उत्सव मनाती हैं।
क्या आप हर साल उपवास रखती हैं?
हाँ, मैं हर साल उपवास रखती हूं। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि मेरे पति भी मेरे साथ उपवास रखते हैं! हमने अपनी शादी से पहले ही यह परंपरा शुरू कर दी थी। उनका प्यार और समर्पण मुझे बड़े सौभाग्य का अनुभव कराता है। कभी-कभी तो वह कहते हैं कि ‘तुम्हें उपवास रखने की जरूरत नहीं है, बल्कि मैं ही तुम्हारे लिये उपवास रखूंगा’। इस तरह के पल उस दिन को हमारे लिये बेहद खास बना देते हैं।
क्या आप करवा चैथ पर ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की शूटिंग करेंगी?
हाँ! मैं उत्साहित हूँ, क्योंकि उस वक्त हम करवा चैथ के थीम वाला एपिसोड शूट करने जा रहे हैं। इसलिये मेरा जश्न दोगुना हो जाएगा- स्क्रीन पर और उसके बाहर भी। मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हूं!
आपके लिये कौन-सा करवा चैथ सबसे यादगार रहा है?
हर करवा चैथ यादगार है, क्योंकि हम एक परिवार की तरह उसे मनाते हैं। मैं अपनी ननद के साथ पूजा करती हूं और हमारी सोसायटी की सभी महिलाएं प्रार्थना करने के लिये अपने-अपने कलश लेकर इकट्ठा हो जाती हैं। चांद को देखने और आखिरकार अपने पति के हाथों पानी पीकर उपवास तोड़ने की इच्छा हमेशा खास होती है। लेकिन अगर किसी एक करवा चैथ को चुनना हो, तो मैं पहले वाले को चुनूंगी। मैंने अपने तब के बाॅयफ्रैंड और अब के पति के लिये बिना किसी को बताये उपवास रखा था। और उन्होंने भी मेरे लिये ऐसा ही किया था! आखिरकार हमारे परिवारों को भी पता चल गया कि उस दिन हमने क्यों नहीं खाया (हंसती हैं), लेकिन यह बात मेरे लिये एक खास याद बन गई।
करवा चैथ पर आपको मिला सबसे खास तोहफा क्या है?
मैं कभी कुछ नहीं मांगती हूं। मैं अपने पति से हमेशा कहती हूं कि वह तोहफे न लायें, लेकिन वह हर साल किसी खास चीज से मुझे सरप्राइज देते हैं। हमारा रिश्ता अनोखा है और तोहफा मिलने पर मुझे बड़ी खुशी भी मिलती है। मुझे इससे मतलब नहीं होता है कि तोहफा क्या है, बल्कि मैं उसमें छुपे अपने पति के प्यार और सोच के मायने समझती हूं। तोहफा लाने के लिये की गई मेहनत उसे सचमुच खास बनाती है।
Getmovieinfo.com