Vadh Movie Review: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार अभिनय जबरदस्त है फिल्म

निर्देशक –  जसपाल सिंह संधू, राजीव बरनवाल

कलाकार –  संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, मानव विज, सौरभ सचदेवा, दिवाकर कुमार

रेटिंग 4.0 / 5⭐⭐⭐⭐

सिनेमा की दुनिया के दो मंझे हुए कलाकार जब पर्दे पर उतरते हैं तो भले ही फिल्म हिट हो या न हो लेकिन उनके किरदार जरूर दर्शकों के जेहन में उतर जाते हैं। ऐसे ही कलाकार हैं नीना गुप्ता और संजय मिश्रा जो अब एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों थ्रिलर फिल्म से लोगों का मनोरंजन करेंगे और अब तक के सबसे अलग किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म वध ट्विस्ट और टर्न से भरी होने वाली है।

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि फिल्म में क्राइम थ्रिलर देखने को मिलने वाला है और हाल ही में इसका जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है। ‘वध’ वैसे तो सीधे-साधे साधारण से परिवार की कहानी है लेकिन यह एक बुजुर्ग माता-पिता के दर्द की दास्तान है, जब उन्हें उनका बेटा छोड़ देता है तो वह किस तरह से संघर्ष करते हैं। साथ ही इस फिल्म में जहां एक तरफ नीना गुप्ता और संजय मिश्रा सकारात्मक दिखाई देंगे तो वहीं उनका डार्क साइड दिखाई देगा।

वध की कहानी है शंभुनाथ मिश्रा की, जो ग्वालियर के एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। शंभुनाथ अपने बेटे को शिक्षित करने और विदेश में बसने में मदद करने के लिए प्रजापति पांडे (सौरभ सचदेवा) से पैसे उधार लेते हैं। लेकिन अपने बच्चे से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलने के कारण, शंभुनाथ और उनकी पत्नी मंजू मिश्रा (नीना गुप्ता) महीने दर महीने जबरन वसूली करने वाले के उत्पीड़न का सामना करते हैं। प्रजापित पांडे कभी उनके साथ मारपीट करता, तो कभी शराब के नशे में वहां लड़की लाया करता। दोनों असहाय बुजुर्ग सारे अपमान को सहते, किसी तरह जीवन गुजार रहे होते हैं, जब एक दिन ऐसी घटना घटती है जो शंभूनाथ के सब्र का बांध तोड़ देती है। उनके हाथों प्रजापति पांडे की मौत हो जाती है। लेकिन यहां उनकी मुसीबत खत्म नहीं होती है। एक पुलिस अधिकारी (मानव विज) और वहां के विधायक (जसपाल सिंह संधू) किसी भी तरह प्रजापति को मारने वाले को ढूंढ़ निकालना चाहते हैं।

नीना गुप्ता और संजय मिश्रा दोनों ही चोटी के कलाकार हैं, ऐसे में अगर पहले दिन फिल्म दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने में कामयाब हो जाती है।

फिल्म वध में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। जबकि मानव विज भी अहम किरदार में हैं। जसपाल संधू और राजीव बरनवाल द्वारा लिखित व निर्देशित ‘वध’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रस्तुत है, वहीं उसका निर्माण लेवल प्रडोक्शंस द्वारा किया गया है।

getinf.dreamhosters.com

Related posts