शहज़ाद अहमद
संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’ के कलाकार हैं ग्रेसी सिंह, तन्वी डोगरा, आशीष कादियान, आदि, जिसका प्रीमियर 28 जनवरी 2020 को रात 9 बजे और प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार केवल &tv पर होगा
देवी और भक्त के बीच के विुद्ध जुड़ाव का एक अन्य नया वर्णन प्रस्तुत करते हुए -ज्ट लाया है ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’, जिसके निर्माता हैं रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स। माँ का मार्गर्दान विभिन्न व्रतों, उनके पीछे की कथाओं, कारणों और आस्थाओं तथा व्रत रखने के सही तरीकों में मिलता है। यह शो सच्चे भक्त की जीत का संदे कहानी कहने की कला के प्रारूप में देता है और इसमें बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ही संतोी माँ बनी हैं। इसमें तन्वी डोगरा माँ संतोी की अनन्य भक्त स्वाति की भूमिका में हैं, जो संतोी माँ के मार्गर्दान में जीवन की विभिन्न कठिनाइयों से उभरती है और आाा कादियान हैं, जो इंद्रे की भूमिका निभा रहे हैं। केसरी की भूमिका निभा रहे जितेन लालवानी ने कहा, ‘‘केसरी एक बहादुर वानर थे, जिन्होंने बहुत शक्तिशाली होने के बावजूद हर स्थिति में शन्ति और संयम का परिचय दिया। ऐसा किरदार निभाने के लिये आपका दिमाग भी शांत और स्थिर होना चाहिये, ताकि आप उस किरदार के साथ न्याय कर सकें। मैंने कई पौराणिक किरदार किये हैं, और ऐसी हर भूमिका अनूठी और चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने से अभिनय कौल को निखारने और बहुमुखी बनने का अवसर मिलता है।
’’ संतोषी माँ सुनाये व्रत कथाएं पर टिप्पणी करते हुए रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की रश्मि शर्मा ने कहा, ‘‘कहानी कहने की कला एक मानवीय गुण है; ऐसा गुण, जिसकी सांस्कृतिक और भााई सीमा नहीं है। पौराणिक कथाओं के प्रति र्दाकों ने हमेा रूचि दिखाई है और उन्हें पसंद भी किया है। ‘संतोी माँ सुनाये व्रत कथाएं’ के जरिये हम र्दाकों को व्रतों के पीछे की प्रमाणिक कथाएं, उनके गहरे अर्थ बताना चाहते थे और आज के जीवन में उनकी प्रासंगिकता दिखाना चाहते थे।’’टेलीविजन पर वापसी कर रहीं और संतोी माँ की भूमिका को दोबारा निभा रहीं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘संतोी माँ से मुझे बहुत लगाव है और उनके किरदार से भी। यह किरदार मेरे दिल में खास जगह रखता है। इस शो में, मैं अपनी भक्त स्वाति के लिये एक मजबूत मार्गर्दाक हूँ और विभिन्न व्रत कथाओं के माध्यम से उसे अपने जीवन की कठिनाइयों के समाधान पाने में सहायता करती हूँ। यह एक भक्त की अपने भगवान के प्रति अमिट भक्ति की कहानी है और इसमें दिखाया गया है कि भक्ति से वह कैसे चुनौतियों को दूर करती है और विजयी होती है।’’संतोषी माँ की उत्साही भक्त स्वाति की भूमिका के बारे में अभिनेत्री तन्वी डोगरा ने कहा, ‘‘मैं मानती हूँ कि हम सभी में एक स्वाति है। भगवान में हम सभी की आस्था है, लेकिन कठिनाई के समय में हमें एक मार्गर्दाक चाहिये होता है, जो हमें सही मार्ग दिखा सके। स्वाति का किरदार एक साधारण भक्त वाला है, जो र्दाकों से आसानी से जुड़ जाएगा। यह सोायो-माइथोलॉजी शैली में मेरा डेब्यू है। मैं खुद माँ संतोी की भक्त हूँ और उनके मार्ग पर विवास करती हूँ, इसलिये मैं इस शो से तुरंत जुड़ गई और माँ की शिक्षाओ से भी मेरा जुड़ाव बन गया है। मुझे लगता है कि इस शो के माध्यम से र्दाक सही कथाओं, हर व्रत के पीछे के अर्थ को समझेंगे और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान पाएंगे।’’शो में अपने किरदार इंद्रे के बारे में अभिनेता आशीष कादियान ने कहा, ‘‘इंद्रे का किरदार संतोषी माँ की उत्साही भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) को प्यार करने वाला उसका पति है। वह भगवान शिव का सच्चा भक्त है। वह तेज, लेकिन मासूम है और जरूरतमंद की चुपके से मदद करता है। उसके पिता ही उसकी दुनिया हैं और उनके प्रति आदर के कारण वह उनका हर आदे मानता है और उनकी सलाह को सही या गलत के पैमाने पर नहीं आंक पाता है। बीतते समय के साथ वह और उसकी पत्नी कई चुनौतियों का सामना करते हैं और स्वाति को संतोी माँ से मिलने वाले मार्गर्दान के कारण उन पर विजयी होते हैं। मैं इस स्तर के शो में और ग्रेसी जी के साथ काम करने का अवसर पाकर आभारी हूँ।’’
Tag #&tv #santoshimaasunayevartkathaye #dhravahikshow #bollywoodnews