Sherlyn Chopra Remove Heavy Breast Implant:शर्लिन चोपड़ा ने हटवाए 825 ग्राम के भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट, बोलीं— “अब सच में हल्का महसूस कर रही हूं”

शारीरिक दर्द से जूझने के बाद लिया बड़ा फैसला, सर्जरी के बाद शेयर किया इमोशनल वीडियो

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल लेकिन बेहद बेबाक एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा की वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि उनके जीवन से जुड़ा एक बेहद निजी और साहसिक फैसला है। लंबे समय से शारीरिक दर्द और असहजता का सामना करने के बाद शर्लिन ने अपने भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने (ब्रेस्ट एक्सप्लांट) का निर्णय लिया—और इसके बाद जो राहत उन्हें मिली, उसे उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर साझा किया।

सर्जरी के तुरंत बाद शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया। थकान के बावजूद उनके चेहरे पर राहत साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा—
“ये भारी बोझ अब मेरे सीने से हट चुका है। मेरा एक ब्रेस्ट इम्प्लांट लगभग 825 ग्राम का था। उसे हटवाकर मैं सच में खुद को हल्का, आज़ाद और अच्छा महसूस कर रही हूं।”

उन्होंने कैप्शन में भी लिखा—“अनावश्यक बोझ के साथ जीने का कोई मतलब नहीं है। यह मेरा निजी फैसला है और मैं अपने डॉक्टरों की टीम की बेहद आभारी हूं जिन्होंने मेरी सर्जरी को सफल बनाया।”

शर्लिन ने पहले भी अपनी स्थिति के बारे में खुलकर बताया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कई महीनों से—पीठ दर्द,गर्दन में भारीपन,कंधों में खिंचाव,और सीने पर असामान्य दबाव

https://www.instagram.com/reel/DRFD7b0DRj8/?igsh=MWVnYXUzZGJ6djUydw==

उन्हें लगातार परेशान कर रहा था। कई डॉक्टरों से जांच कराने के बाद पता चला कि यह दर्द हेवी ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से है, जो उनके शरीर पर जरूरत से ज्यादा बोझ डाल रहा था।

अपने फैसले के बारे में शर्लिन ने कहा—
“मैं थोड़ी नर्वस थी, लेकिन उससे ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं इंतजार नहीं कर सकती इस नई लाइफ का, जिसमें मैं बिना किसी एक्स्ट्रा बैगेज के जी सकूं।”

उन्होंने अपनी मेडिकल टीम के लिए दुआ की और अपने फैंस को प्यार व सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया।

शर्लिन के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। कई फैंस और यूजर्स उनकी ईमानदारी और हिम्मत की तारीफ करते नजर आए।
कमेंट्स में लोगों ने लिखा—
“आपने बेहद साहसिक निर्णय लिया है।”
“स्वास्थ्य सबसे ज़रूरी है, सलाम आपकी बेबाकी को।”
“आपने जो बोझ उठाया, उसे उतारने का हक भी सिर्फ आपका ही है।”

शर्लिन चोपड़ा का यह निर्णय उन लोगों के लिए भी संदेश है जो बाहरी सुंदरता के चक्कर में अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। शर्लिन ने यह साबित किया है कि—
सच्ची खूबसूरती वही है जिसमें शरीर और मन दोनों हल्के, सुरक्षित और आरामदायक हों।

Related posts