@shahzadahmed
HistoryTV18 के प्रसिद्ध कार्यक्रम OMG! Yeh Mera India के नए सीजन के पहले एपिसोड में देखिए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की प्रेरणादायक कहानी, सोमवार, 29 मार्च को रात 8 बजे
HistoryTV18 का कार्यक्रम OMG! Yeh Mera India, पिछले पाँच सालों से देश के कोने-कोने से हुनरबाज़ों को खोजकर आप तक लाता रहा है। उनके कमाल के कारनामे दिखाने के साथ-साथ उन्हें पहचान दिलाता रहा है। प्रसिद्ध हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम के माध्यम से कई कलाकारों और कमाल के कारनामे करने वालों को एक मंच मिला है।
OMG! Yeh Mera India अपने नए सीज़न की शुरुआत कर रहा है दिल्ली के एक होनहार स्किप जम्प रोप यानी रस्सी कूद चैंपियन के साथ जिनका नाम है ज़ोरावर सिंह । देखिए ज़ोरावर कैसे करते हैं रस्सी से कमाल, HistoryTV18 पर सोमवार, 29 मार्च को रात 8 बजे।
20 साल के ज़ोरावर के नाम आज 15 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं। बचपन से ही खेल कूद में रुचि रखने वाले ज़ोरावर को आठवीं कक्षा में पीठ में कुछ समस्या हो गई। अपने कोच की सलाह मानते हुए ज़ोरावर ने रस्सी कूद का अभ्यास करना शुरू किया। धीरे-धीरे उन्हें रस्सी कूद में मज़ा आने लगा और फिर इस खेल में महारत हासिल करने में उन्हें ज़्यादा वक़्त नहीं लगा। जल्द ही ज़ोरावर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप्स में मैडल पर मैडल जीतने लगे। पर ज़ोरावर की नज़र थी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर। उन्होंने अपनी रिकॉर्ड्स यात्रा की शुरुआत की साल 2018 में रोलर स्केट पर रस्सी कूद के साथ और इस रिकॉर्ड के बाद तो उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इतने कम समय में 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने वाले ज़ोरावर जल्द ही अपने आस-पास के बच्चों के लिए प्रेरणा बन गए। इन बच्चों के साथ मिलकर ज़ोरावर ने एक ग्रुप बनाया जिसका नाम रखा फ़्लाइंग जम्पर्स। आज ज़ोरावर अपनी इस टीम के साथ मिलकर जब परफ़ॉर्म करते हैं तो आप इन्हें देखकर ये कहे बिना नहीं रह पाएंगे-OMG!
#HistoryTV18 #show #OMG #yehmeraindia