गर्मियों में परफेक्ट फैशन के लिये सितारों ने दिये वार्डरोब में नयापन लाने के सुझाव!
चिलचिलाती गर्मी में अपनी वार्डरोब में भी नए सिरे से बदलाव लाने की जरूरत होती है। टीवी सेलेब्रिटीज केवल ट्रेंड्ज़ को फाॅलो ही नहीं करते, बल्कि अपने बेहतरीन फैशन से नए-नए ट्रेंड्स सेट भी करते हैं। ये सेलेब्रिटीज गर्मियों के लिये अपने आरामदेय, शानदार, फैशनेबल और भरोसेमंद कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। एण्डटीवी के इन सितारों में शामिल हैं विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’), गीतांजलि मिश्रा (राजेश सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और नेहा जोशी (कृष्णा देवी वाजपेयी, ‘अटल’)।
भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाबी, ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘यह समर फैशन की आजादी को गले लगाने का वक्त है! गर्मियों में मुझे ढीली-ढाली ड्रेसेस, हवादार राॅम्पर्स और काॅटन या लिनेन जैसे मुलायम फैब्रिक से बने शाॅटर््स पहनने का बहुत शौक है। गर्मियों में पेस्टल एवं भड़कीले रंगों का जादू सिर चढ़कर बोलता है और इस मौसम में आप अपनी वार्डरोब में रंगबिरंगे परिधानों को शामिल कर सकते हैं। और उन शामों के लिए जब हवा में हल्की ठंडक होती है, तो आप एक प्यारा सा किमोनो या हल्के कार्डिगन पहन सकते हैं। यह खुद को ढंकने के लिए एकदम सही विकल्प होता है। अपने पहनावे को स्टेटमेंट सनग्लासेस से पूरा करें, निश्चित रूप से आप इससे आने वाले एडवेंचर के लिए तैयार रहेंगे और गर्मी से बचने के लिए एक हैट जरूर पहनें। साथ ही नाजुक गहने पहनकर हर पल का आनंद उठाएं। मेरे लिए,गर्मियों का स्टाइल सिर्फ कपड़ों के बारे में नहीं है – यह आत्मविश्वास का प्रदर्शन करने और आपकी त्वचा को आराम देने के बारे में है। यह मौसम की भावना के सार के प्रदर्शित करने का तरीका है।‘‘
‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश सिंह, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘मेरे लिये समर फैशन का मतलब आजाद होकर जीने से है। मैं ढीले पैंट और हवादार काॅटन शर्ट पहनती हूँ। वे हर कदम के साथ लहराते हैं और गर्मियों के मुताबिक होते हैं। फिर अपने लिये सही स्लिपर्स की जोड़ी पहनिये और अचानक ही आप दिन या रात में भी एडवेंचर के लिये तैयार हो जाएंगे। समर फैशन को सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि एसेसरीज भी पूरा करती हैं। गहरे रंग के सनग्लासेस तेज धूप वाले दिनों में भी लुभाते हैं, जबकि ताजगी देने वाले फ्रैगरेंस से गर्मी का पता नहीं चलता है। यह ऐसा खुशनुमा माहौल बनाते हैं, जो गर्मी की हवा में भी टिका रहता है। और फिर दिन ढलने के बाद शाम को एकदम अलग लुक धारण करना चाहिये। लेगिंग्स से दिन तो कूल रहता ही है, रातें भी प्यारी लगती हैं। यह आराम और अंदाज़, दोनों के लिये होती हैं और गर्मी की एक और शानदार शाम की शुरूआत का संकेत देती हैं।’’ ‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी, ऊर्फ नेहा जोशी ने बताया, ‘‘गर्मियों का फैशन आरामदायक और स्टाइलिश होना चाहिये। हर कपड़ा आसानी से आपकी शान बढ़ाने वाला होना चाहिये। मेरे वार्डरोब में हल्के और शानदार कपड़े होते हैं, जैसे कि काॅटन के हवादार सूट, लहरदार साड़ियाँ और कुर्तियाँ। काॅटन या लिनेन से बनी पैंट सदाबहार खूबसूरती दे सकती है। इसके अलावा, मैक्सी ड्रेस आपको लचीलेपन का एहसास देती है। गर्मियों के कपड़े सिर्फ कपड़े नहीं होते हैं, उनके रंग खुशी को जाहिर करते हैं और धूप वाले दिनों तथा गर्म रातों को बयां करते हैं। गर्मियों में आराम और अंदाज़, दोनों का मिलन होता है और हर लुक का अपना एडवेंचर और राहत होती है। गर्मी के मौसम में हवा का बहाव भी हमारा दोस्त बन जाता है।’’
अपने चहेते सितारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!