नई दिल्ली – दिल्ली में बुधवार को फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की भव्य सक्सेस पार्टी आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी, उनकी पत्नी और फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर प्रगति शेट्टी, एक्टर गुलशन देवैया, जयराम और फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।
इस इवेंट में ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की सफलता, अपने विज़न और शूटिंग के अनुभवों पर खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने क्लाइमैक्स सीन पेनकिलर्स लेकर पूरा किया, क्योंकि वह शारीरिक रूप से बेहद थक चुके थे, लेकिन उस सीन की भावनात्मक ताकत ने उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत दी।
“हमने विजुअली फिल्म को बहुत बड़ा बनाया है” – ऋषभ शेट्टी
ऋषभ ने कहा, “पिछले भाग से इस बार हमने विजुअली फिल्म को बहुत बड़ा बनाया है। मैंने पहले भी कहा था कि जितना रीजनल जाएंगे, उतना ही ग्लोबल बनेंगे — और यही हुआ है। ‘दैव गुलिगा’ का किरदार मेरा सपना था, जिसे मेरी टीम ने भी अपना सपना बना लिया, और आज वह जनता का सपना बन गया है। मेरी एनर्जी अब लोगों तक ट्रांसफर हो चुकी है।”
गुलशन देवैया ने गाया गाना, जमकर हुई वाहवाही
इवेंट के दौरान एक्टर गुलशन देवैया ने लाइव गाना गाकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके करियर के सबसे गहन अनुभवों में से एक रही।
फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और ऋषभ की पत्नी प्रगति शेट्टी ने मुस्कुराते हुए कहा,“फिल्म में मेरे फेवरेट गुलशन देवैया रहे, और फिर हमारे कैप्टन ऋषभ शेट्टी तो थे ही।”
वहीं, फिल्म के डीओपी अरविंद कश्यप ने कहा, “लोग फिल्म के विज़ुअल्स की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन असल में वो कहानी की ताकत है जिसने हर फ्रेम को जिंदा बना दिया।”
‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज़ के बाद दर्शकों और समीक्षकों दोनों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को इसकी सिनेमैटिक भव्यता, लोककथाओं की गहराई और ऋषभ शेट्टी के प्रदर्शन के लिए सराहा जा रहा है।

