इंडोर स्टेडियम में रविवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पांचवें मुकाबले में सातवें सीजन के चैंपियन बंगाल वारियर्ज और पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना हुआ, जिसमें जयपुर की टीम ने 39-34 के अंतर से बाजी मार ली। रेड मशीन कहे जाने वाले अर्जुन देसवाल (15 अंक) जयपुर की जीत के हीरो रहे। अंतिम मिनट तक खिंचे मैच में बंगाल के लिए नितिन धनखड़ (13 अंक) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मनिंदर सिंह ने 8 अंक बटोरे जबकि फजल अत्राचली ने हाई-5 लगाया। जयपुर के…
Read More