उड़ने की आशा के आनेवाले एपिसोड पर बोलीं साइली उर्फ नेहा हर्सोरा, बताया कैसे सामने आएगा रोशनी और उसके चाचा का सच

स्टार प्लस का पॉपुलर शो उड़ने की आशा लगातार अपने ट्विस्ट और इमोशनल मोड़ों से दर्शकों को बांधे हुए है। पिछले कई हफ्तों से लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर रोशनी का छुपा हुआ सच देशमुख परिवार के सामने कैसे आएगा और इसका घर के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा। अब वो पल बहुत करीब है, क्योंकि रोशनी का सच सामने आने ही वाला है।

साइली का किरदार निभा रहीं नेहा हर्सोरा ने बताया कि रोशनी और उसके चाचा का सच आखिरकार कैसे सामने आएगा। उन्होंने कहा कि दर्शक जल्द ही उस सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला आमना-सामना को देखेंगे, जो ड्रामा और भावनाओं से भरा होगा और कहानी में एक बड़ा मोड़ लेकर आएगा।

रोशनी के सच को लेकर बात करते हुए नेहा ने कहा, “हां, अब एक बड़ा ड्रामा होने वाला है। आखिरकार रोशनी और उसके चाचा का सच सामने आ जाएगा। यह खुलासा किशोर अंकल की बेटी की शादी के दौरान होता है। वहीं पता चलता है कि रोशनी का चाचा असल में दूल्हे के परिवार से जुड़ा हुआ है, जबकि हम दुल्हन के परिवार की तरफ से हैं। तभी सबको यह भी पता चलता है कि वह चाचा मुर्गा और बकरा काटने का काम करता है।”

रोशनी के खुलासे वाले सीन पर आगे बात करते हुए नेहा ने कहा, “शुरुआत में यह पूरा सीन काफी मज़ेदार होता है। शादी की तैयारियों में सब खुश रहते हैं, भागदौड़ चल रही होती है और वही आम पारिवारिक नोकझोंक भी दिखती है, जो शादी से पहले हर घर में होती है। माहौल हल्का-फुल्का रहता है। लेकिन फिर अचानक एक झटके में सब बदल जाता है और रोशनी का सच सामने आ जाता है।”

आगे दर्शकों को क्या देखने मिलेगा, इस बारे में नेहा कहती हैं, “यह हिस्सा बहुत दिलचस्प होने वाला है। जो दर्शक काफी समय से रोशनी के सच के सामने आने का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें अब आखिरकार वही देखने को मिलेगा। धीरे-धीरे सारी बातें सामने आएंगी, जिसमें कृष से जुड़ी बातें भी शामिल होंगी और भी बहुत कुछ खुलने वाला है। इसलिए उड़ने की आशा देखते रहिए।”

उड़ने की आशा देखें 22 दिसंबर को रात 8:30 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर!

Related posts