निक्की तंबोली ने ज़ी टीवी का शो ‘गोरिया चली गांव’ ठुकराया, वजह बनी फीस को लेकर अनबन!

मुंबई – बॉलीवुड और टेलीविजन की पॉपुलर अभिनेत्री निक्की तंबोली एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि एक बड़े रियलिटी शो को ठुकराने को लेकर। निक्की ने ज़ी टीवी के अपकमिंग रियलिटी शो *‘गोरिया चली गांव’* का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। शो में तेजस्वी प्रकाश, अनीता हसनंदानी और अन्य नामी टीवी हस्तियां भाग ले रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, निक्की को शो में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने फीस को लेकर असहमति के चलते शो को मना कर दिया। निक्की तंबोली ने खुद इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

“मैं आभारी हूं कि निर्माताओं ने मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लायक समझा। लेकिन इस वक्त मैं अपनी आगामी ओटीटी फिल्म और कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हूं। इसके अलावा, जिन शर्तों पर बातचीत हुई थी, वह विज्ञापन राशि मेरी अपेक्षाओं से मेल नहीं खा पाई। इसलिए मैंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करना ही बेहतर समझा।”

निक्की के इस फैसले से शो के फैन्स को जरूर थोड़ी निराशा होगी, क्योंकि रियलिटी शोज़ में उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए हमेशा खास रही है। हालांकि, एक्ट्रेस ने शो से जुड़ी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

फिलहाल निक्की तंबोली कई फिल्म और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और जल्द ही बड़े पर्दे व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं। उनके फैन्स को अब उनके नए रोल्स और प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

Getmovieinfo.com

Related posts