नई दिल्ली / वृंदावन -भारतीय सिनेमा को एक भव्य और आध्यात्मिक दिशा देने वाली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज शाम 5:22 बजे पावन भूमि वृंदावन में लॉन्च हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण की जानकारी फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा करते हुए लिखा –
“तैयार हो जाइए गर्जना के लिए, न रोके जाने वाला दिव्य प्रकोप अब जाग चुका है।”
यह फिल्म न केवल अपने शानदार VFX और पौराणिक विषयवस्तु के कारण चर्चा में है, बल्कि यह महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की भी पहली कड़ी है, जिसमें भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की कहानी आधुनिक तकनीक और सिनेमाई भव्यता के साथ प्रस्तुत की जाएगी।
होम्बले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित इस मेगा प्रोजेक्ट की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी गई है, जिसमें अगले एक दशक में ये फिल्में शामिल होंगी:
2025 – महावतार नरसिम्हा
2027– महावतार परशुराम
2029 – महावतार रघुनंदन
2031 – महावतार द्वारकाधीश
2033 – महावतार गोकुलानंद
2035 – महावतार कल्कि – पार्ट 1
2037– महावतार कल्कि – पार्ट 2
यह यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को ग्लोबल स्टेज पर लाने की एक महत्वाकांक्षी कोशिश है, जिसमें हर फिल्म एक स्वतंत्र कहानी होने के साथ-साथ इस पूरे दिव्य ब्रह्मांड से भी जुड़ी होगी।
https://x.com/hombalefilms/status/1942533311576039445?t=8v0evO901hLwmp-SvHG7Bw&s=19
‘महावतार नरसिम्हा’ का निर्देशन लअश्विन कुमार कर रहे हैं। फिल्म को शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स की साझेदारी इस प्रोजेक्ट को और भी सशक्त बना रही है, जिसने पहले KGF और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
फिल्म में आधुनिक तकनीकों, रियलिस्टिक एनिमेशन और भारतीय संस्कृति की गहराई का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। इसके शानदार विजुअल्स, दिव्य संवाद और गहन भावनात्मकता पहले ही दर्शकों में उत्साह भर चुके हैं।
फिल्म 25 जुलाई 2025 को 3D फॉर्मेट में पांच प्रमुख भारतीय भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म समीक्षकों और इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि ‘महावतार नरसिम्हा’न केवल पौराणिक फिल्मों की धारा को नया जीवन देगी, बल्कि यह एक नई पीढ़ी को भारतीय विरासत से जोड़ने का कार्य भी करेगी।
पहला माइथोलॉजिकल यूनिवर्स जो दशावतार पर आधारित है,हर फिल्म होगी इंटरकनेक्टेड
विश्वस्तरीय एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स
ट्रेलर आज वृंदावन से शाम 5:22 बजे रिलीज़ हुआ।
