कलाकारों ने बताये धनतेरस के अपने शाॅपिंग प्लांस!

धनतेरस के शुभ अवसर पर, लोग नई चीजें खरीद कर सौभाग्य और समृद्धि का स्वागत करते हैं। इस दिन के महत्व पर चर्चा करते हुए, एण्डटीवी की अभिनेत्रियों ने अपने सेलीब्रेशन प्लांस के बारे में बताया। इनमें नेहा जोशी (‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा), और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) शामिल हैं। ‘अटल‘ में कृष्णा देवी का किरदार निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘धनतेरस हमारे घर में बहुत उत्साह और सकारात्मकता लेकर आता है। हम साल भर इस दिन का इंतज़ार करते हैं, क्योंकि यह दीवाली की शुरुआत को दर्शाता है, जो अपने परिवार के लोगों के साथ जश्न मनाने और समृद्धि का स्वागत करने का समय है। मेरे लिए, धनतेरस केवल खरीदारी का दिन नहीं है, बल्कि परंपरा का सम्मान करने और त्योहार की भावना को अपनाने का अवसर है। इस साल, मैं कुछ खास चीजें खरीदने की योजना बना रही हूँ, जिसमें एक सोने का सिक्का शामिल है, जो धन और अच्छे भाग्य का प्रतीक है। मैं अपने घर के लिए कुछ खास खरीदना चाहती हूँ, जैसे कि नए बर्तन, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर धातु खरीदने से समृद्धि आती है।‘‘

हिमानी शिवपुरी, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रहीं हैं, ने कहा, ‘‘धनतेरस मेरे लिये एक बेहद खास अवसर है, क्योंकि इससे दीवाली की शुरूआत होती है, जोकि हमारी जिंदगी में रौशनी, खुशियां और सकारात्मकता लेकर आता है। इस साल मेरे लिये दीवाली और भी खास है, क्योंकि इसी दौरान मेरा जन्मदिन भी आ रहा है। शाॅपिंग हमेशा से ही मेरे परिवार के लिये एक खुशियों भरा मौका रहा है। जब मैं छोटी थी, तो मेरे पैरेंट्स हमें सोने या चांदी के सामान दिलवाने के लिये ले जाते थे, जोकि समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। इस बार मैं कोई ज्वेलरी लेने के बारे में सोच रही हूं, जो न सिर्फ समृद्धि लेकर आये, बल्कि खुद के लिये मेरी तरफ से एक बर्थडे गिफ्ट भी हो। मुझे सोने या चांदी जैसी चीजों में निवेश करना अच्छा लगता है, क्योंकि इनकी कीमत समय के साथ बढ़ती रहती है। इनमें भावनायें और परंपरा दोनों ही जुड़ी होती हैं। इसके साथ ही मैंने घर के लिए कुछ चीजें खरीदने की भी योजना बनाई है, क्योंकि धनतेरस एक ऐसा त्योहार है जो हमारे घर में सकारात्मकता और अच्छी ऊर्जा लेकर आता है।‘‘ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार अदा कर रहीं, विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘धनतेरस हमारे घर में एक खास महत्व रखता है और इसे परंपरा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। हम दिन की शुरुआत अपने घर को अच्छी तरह से साफ करके करते हैं, फिर खरीदारी के लिए निकलते हैं। इसके बाद हम धनतेरस की पूजा करते हैं और सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। इस साल, मैं अपने पति और बेटी के साथ दीपावली के लिए नए कपड़े और सामान खरीदने की योजना बना रही हूँ। हम एक सोने का सिक्का और झाड़ू भी खरीदेंगे, जिन्हें इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है।‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts