मनोरंजन के क्षेत्र में कामयाबी के मुकाम पर पहुंचना हर ऐक्टर का सपना होता है। अपनी पहचान बनाने और शोहरत हासिल करने के अलावा, हर कलाकार चाहता है कि वह एकदम अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाये, जो दर्शकों को सालों तक याद रहें। एण्डटीवी के कलाकारों ने इस बारे में बात करते हुये अपने उन ड्रीम रोल के बारे में बताया, जिन्हें एक दिन वो पर्दे पर साकार करना चाहेंगे। इन कलाकारों में दर्शन दवे (‘दूसरी माँ‘ के रणधीर शर्मा), चारूल मलिक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की रूसा) और लीना गोयनका (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की डिम्पल) शामिल हैं। ‘दूसरी माँ‘ में रणधीर शर्मा का किरदार निभा रहे दर्शन दवे ने कहा, ‘‘बतौर ऐक्टर मुझे ऐसे दमदार, आकर्षक और वास्तविक किरदार उत्साहित करते हैं, जिनके साथ दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकें और उनके दिलों में जगह बना पायें। यह कहना गलत नहीं होगा कि हाल ही में मुझे एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ में रणधीर शर्मा का एक ऐसा ही किरदार निभाने का मौका मिला है। अपनी विभिन्न परतों के साथ रणधीर का किरदार बेहद दिलचस्प एवं पेचीदा है, जो दर्शकों को बांधकर रखेगा। हालांकि, अपने ऐक्टिंग कॅरियर में, मैंने कई भूमिकायें निभाई हैं और हर किरदार उल्लेखनीय है। लेकिन अभी भी एक ऐसा किरदार है, जिसे भविष्य में मैं पर्दे पर निभाना चाहूंगा। मैं जयपुर का रहने वाला हूं और इसलिये मुझे ऐतिहासिक चीजें बहुत आकर्षित करती हैं और मैं चाहूंगा कि एक दिन मुझे किसी ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिले। सिल्वर स्क्रीन पर बाजीराव जैसा एक किरदार निभाना हमेशा से ही मेरा सपना रहा है। इस तरह के व्यक्ति को प्रदर्शित करना चुनौतीपूर्ण एवं रोमांचक दोनों ही होगा। ऐसे ऐतिहासिक किरदारों को अपने अंदर उतारना और इसके व्यक्तित्व की बारीकियों को समझना एक रोमांचक सफर होगा। मेरा मकसद इस तरह के किरदार को निभाना और उनकी कहानी को पर्दे पर साकार करना है।‘‘
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की रूसा ऊर्फ चारूल मलिक ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं, जो दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनायें। इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट‘ में ‘गीत‘ की भूमिका एक ऐसा ही किरदार है, जो बेहद आकर्षक और दमदार है। अली जी के उम्दा निर्देशन के साथ, करीना कपूर ने इस भूमिका में जान डाल दी है। मैंने यह फिल्म इतनी बार देखी है, कि अब तो गिनती भी भूल गई हूं। मैं जब भी गीत को देखती हूं, मुझे उससे प्यार हो जाता है। इस फिल्म और किरदार ने हमारे दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस फिल्म का जादू ऐसा ही है, यह हर पीढ़ी के दर्शकों को पसंद आती है। गीत का गजब का उत्साह, बेमिसाल एनर्जी और हमारे चेहरों पर मुस्कान बिखेरने की काबिलियत, उसकी वो खासियतें हैं, जो समय की कसौटी पर बिल्कुल खरी हैं। यदि भविष्य में किस्मत से मुझे गीत जैसा किरदार निभाने का मौका मिला, तो मैं उसे हाथ से बिल्कुल भी नहीं जाने दूंगी। एक ऐसा किरदार निभाने का मौका मिलना, जो दर्शकों के दिलों को जीते और उन पर एक सदाबहार प्रभाव डाले, मेरे लिये सौभाग्य और किसी सपने के सच होने जैसी बात होगी। ‘गीत‘ का किरदार कथावाचन की प्रभावशीलता की याद दिलाता है और यह इस किरदार का ही सामथ्र्य है, कि पर्दे पर यह इतना ज्यादा सशक्त बनकर उभरा और इसने दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाया।‘‘ लीना गोयनका, जोकि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में डिम्पल का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं‘ में डिम्पल का किरदार निभाना एक सपने को साकार होते देखने जैसा है, लेकिन इसे मैं अपना ड्रीम रोल नहीं कहूंगी। इस शो की प्रशंसक होने के नाते, मैं इस अवसर के लिये आभारी हूं। हालांकि, मैं जो किरदार दिल से निभाना चाहती हंू, वो एक दमदार पुलिस आॅफिसर का है। ‘मर्दानी‘ में रानी मुखर्जी ने जिस तरह का किरदार निभाया है, मैं भी एक ऐसी ही पुलिस आॅफिसर की भूमिका को पर्दे पर साकार करने का सपना देखती हूं। लोगों को सुरक्षित रखने और उनकी जान बचाने के दृढ़निश्चय द्वारा प्रेरित यह किरदार बेहद आकर्षक है। मैं पुलिस फोर्स में काम करने वालों को सलाम करती हूं। उनका दृढ़निश्चय और त्याग मुझे प्रेरित करता है और मेरी दिली-ख्वाहिश है कि मैं भी एक दिन ऐसा ही किरदार निभाऊ, जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़े।‘‘